गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. salary hike increase
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 जुलाई 2015 (12:57 IST)

वेतन बढ़वाना है तो ये 11 बातें जान लें

वेतन बढ़वाना है तो ये 11 बातें जान लें - salary hike increase
- केट एशफोर्ड (बीबीसी कैपिटल) 
 
किस पेशेवर की ये इच्छा नहीं होती कि उसका वेतन बढ़ जाए, ताकि हर महीने उसके खाते में ज्यादा पैसे आएं? लेकिन दफ्तर या कंपनी में अपना वेतन बढ़वाने का सबसे गलत और आपके करियर के लिए बुरा तरीका है ये कहना- 'देखिए मेरे फलां-फलां सहकर्मी का वेतन मुझसे कितना ज्यादा है?'
वेतन बढ़वाने की चाहत का अंदाजा कंपनियों के कर्मचारियों की भर्ती और कामकाज पर नजर रखने वाली संस्था ग्लासडोर डॉटकॉम के सर्वे से लगता है। ग्लासडोर डॉटकॉम ने पाया कि अमेरिकी वेतनभोगियों में 33 प्रतिशत अगले 12 महीने में वेतन नहीं बढ़ने की स्थिति में नई नौकरी तलाशने की बात करते हैं।
 
ब्रिटेन में काम करने वाले 35 फीसदी कर्मचारी अगले 12 महीने में महज दो फीसदी वेतन बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। कर्मचारियों को नियुक्त करने वाली ऑस्ट्रेलियाई कंसल्टेंसी फर्म रॉबर्ट वाल्टर्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में 2015 में औसत वेतन 1.65 फीसदी बढ़ने की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया में करियर कोच के तौर पर काम करने वाले केट साउथम कहते हैं, 'वर्तमान में भी वेतन बढ़ा है, लेकिन मामूली ही।'
 
क्या अहम, कितना अहम : ब्रितानी करियर एक्सपर्ट और पॉजिशन इग्निशन करियर कंसल्टिंग फर्म से जुड़े साइमन नॉर्थ कहते हैं, 'वैश्विक आर्थिक मंदी के चलते, दुनिया भर में कामकाजी जगहों की स्थिति में बदलाव आया है, खासकर वेतन पैकेज के मामलों में तो आया ही है।'
 
नॉर्थ अनिश्चित भविष्य वाली संस्थाओं के बारे में बताते हुए कहते हैं, 'इन जगहों पर वेतन वृद्धि न्यूनतम है. कुछ महीने पहले तक तो वेतन बढ़ोत्तरी शून्य के आसपास ही थी लेकिन अब ये कुछ बढ़ी है।' लेकिन यदि आप मानते हैं कि आप बेहतरीन काम कर रहे हैं और आपका वेतन बढ़ना ही चाहिए, तो बॉस से बात करने से पहले ये 11 बातें जान लें।
 
अगले पन्ने पर पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी बात...
 

1. बात क्या करें? : इसकी तैयारी करें कि आप बॉस से क्या कहेंगे। आपका वेतन क्यों बढ़ना चाहिए? आपको अभी कितना वेतन मिलना चाहिए? इस दौरान इस बात का ख्याल रखें कि टाइमिंग की भूमिका भी बेहद अहम है।
 
आपको बाजार में रिसर्च करने के बाद पता होना चाहिए कि आप अपनी कंपनी के लिए कितने मूल्यवान हैं। अमेरिकी वर्कप्लेस की एक्सपर्ट और बीकमिंग द बॉस के लेखक लिंडसे पोलाक कहते हैं, 'खुद को बढ़ा-चढ़ा कर मत आंकिए।'
 
2.तैयारी के लिए समय : सवाल पूछने की तैयारी कई महीने पहले से करनी चाहिए। कनाडा के करियर कोच और करियर जॉय डॉटकॉम के संस्थापक एलन कियर्न्स ने कहा, 'वेतन बढ़ोतरी की बात की तैयारी छह महीने पहले शुरू होती है। उस समय से आप अपनी संस्था के लिए कुछ एक्स्ट्रा करने लग जाते हैं ताकि आपकी कंपनी को आपकी असल काबिलियत का अंदाजा रहे।'
 
3.समय ध्यान से तय करें : समय का ख्याल रखिए। अगर आपकी कंपनी मुश्किल में हो या फिर नए सिरे से व्यवस्थित हो रही हो तो यह ज्यादा पैसे मांगने का वक्त नहीं है। हो सकता है कि जब सीनियर लोग इसके बारे में सोचना शुरू कर दें, वह बात करने का बेहतर समय हो।
 
अगर वार्षिक समीक्षा नहीं हो रही हो तो केवल आप ही अपने मामले के बारे में फैसला कर सकते हैं। नार्थ के मुताबिक अगर आप अपने किसी टीम सदस्य की गैर-हाजिरी या फिर नौकरी छोड़ेने के बाद, ज्यादा जिम्मेदारी संभाल रहे हों या फिर ऐसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हों जिसकी कंपनी के लिए खासी अहमियत है, तो इस मसले पर बात करने का ये सही समय होगा।
 
4. सहकर्मी के वेतन को आधार न बनाएं : 
अब दफ्तरों में वेतन काफी पारदर्शी तरीके से दिए जाते हैं। हो सकता है कि आपको मालूम हो कि आपके सहकर्मी को आपके जैसे ही काम के लिए ज्यादा पैसे मिल रहे हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप इसको मसला बनाएं या फिर इस उदाहरण को लेकर वेतन बढ़ाने की बात उठाएं।
 
ये सब करने की जगह आपको अपने जॉब के बारे में बताना चाहिए, अनुभव और काम के आधार पर वेतन बढ़ाने की मांग करनी चाहिए। केट साउथम कहती हैं, 'अपने सहकर्मी के वेतन को अपने वेतन बढ़ाने का आधार बनाना आपके करियर के लिए बहुत बुरा हो सकता है।'
 
अगले पन्ने पर पांचवीं, छठी, सातवीं और आठवीं बात...
 

5. जानकारी हासिल कीजिए : बाजार के आधार पर अपनी नौकरी के वेतन के बारे में जानकारी हासिल करें और छानबीन करें। जगह के आधार पर वेतन में बहुत फर्क हो सकता है।
 
पोलाक कहते हैं, 'सेलरी के मामले में जगह की अपनी भूमिका है, लेकिन किसी क्षेत्र और कंपनी के बारे में जानते हुए भी सेलरी का अनुमान लगाना आसान नहीं है। न्यूयार्क और सैन फ्रांसिस्को में जो वेतन मिलता है, वह और जगहों में मिलने वाले वेतन से अलग तो होगा ही।'
 
6. अपनी बात ठीक से रखिए : नार्थ के मुताबिक आपको अपनी बात ठीक से रखनी होगी। नार्थ कहते हैं, 'आपको यह दिखाना होगा कि आप कंपनी के लिए बेहद अहम हैं। ये भी दिखाना होगा कि आप कंपनी के पैसे बचा रहे हैं और अतिरिक्त लाभ भी दिला रहे हैं।' इतना ही नहीं, इस दौरान आपको शिकायती लहजा नहीं अपनाना चाहिए और ना ही नेगेटिव भाषा या शैली में बात करनी चाहिए।
 
कई बार समय मुश्किल होता है और कई लोगों का वेतन तो तीन साल तक नहीं बढ़ता, तो भी आपको सकारात्मक बातों ही पर फोकस करना चाहिए।
 
7.बड़े उद्देश्य पर ध्यान दें : आपकी कामकाजी जिंदगी के बेहतर होने का इस बात से कोई लेना देना नहीं है कि आपके बैंक खाते में कितने पैसे आते हैं।
 
एलन कियर्न्स के मुताबिक अगर आपकी कंपनी पैसे नहीं बढ़ा सकती है तो आप ज्यादा छुट्टी मांग सकते हैं या फिर शिफ्ट की टाइमिंग को अपने मुताबिक करा सकते हैं। आप नई-नई ट्रेनिंग लेकर अपनी क्षमता और कार्यकुशलता भी बढ़ा सकते हैं और कंपनी को नए कोर्स कराने के लिए कह सकते हैं।
 
8. धमकी का कोई फायदा नहीं : हो सकता है कि पैसे नहीं बढ़ने की सूरत में आपने नौकरी छोड़ देने का मन बना लिया हो। लेकिन इसकी घोषणा बॉस के सामने करने से कोई फायदा नहीं। समय से पहले ऐसी कोई घोषणा नहीं करनी चाहिए। केट साउथम कहती हैं, 'कोई धमकी पसंद नहीं करता, आपका बॉस भी नहीं।'
 
अगले पन्ने पर नौवीं, दसवीं और ग्यारहवीं...
 

9. 'ना' सुनने के लिए तैयार रहें : अगर आपके बॉस ने वेतन बढ़ाने से इनकार कर दिया तो इसका मतलब ये नहीं है कि बातचीत खत्म हो गई।
आप अपने बॉस से पूछ सकते हैं कि क्या छह महीने बाद आप इस विषय पर बात कर सकते हैं। पोलाक कहते हैं, 'बॉस से ये भी पूछ सकते हैं कि छह महीने बाद आपकी 'हां' के लिए मुझे क्या क्या करना चाहिए?'
 
10. ब्रांड बनाएं : अपना खुद का ब्रांड बनाएं। अगर आप कामयाब नहीं हैं और अगर हैं भी, तो कुछ शानदार करते हुए बढ़िया इमेज बनाएं।
 
कियर्न्स कहते हैं, 'आप बेहतरीन काम करते रहें। अगर आपको उसका पुरस्कार नहीं मिलता है तो आप दूसरे विकल्प देख सकते हैं। जब आपके पास दूसरा विकल्प मौजूद होगा तो आपकी मोलभाव करने की क्षमता बढ़ेगी।'
 
11. इसे स्मार्ट तरीके से करें : खुद के लिए मेंटॉर तलाशें। आपके लिए और आपके करियर के लिए सबसे उपयोगी वह आदमी होगा जिसका इंडस्ट्री में आप से ज्यादा अनुभव है।
 
लिंडसे पोलाक कहते हैं, 'लेकिन यह आपका बॉस नहीं होना चाहिए। आपकी संस्था का ही कोई दूसरा सीनियर हो सकता है। पीढ़ी का अंतर होना चाहिए। अनुभव के आधार पर वह आपको सही सलाह देगा।'