गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Sachin, Ganguly and Laxman
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 जून 2017 (11:52 IST)

'अब सचिन, गांगुली और लक्ष्मण के कंधों पर टीम का भविष्य'

'अब सचिन, गांगुली और लक्ष्मण के कंधों पर टीम का भविष्य' - Sachin, Ganguly and Laxman
-आकाश चोपड़ा (पूर्व क्रिकेटर एवं कमेंटेटर)
भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले और कप्तान कोहली के बीच मनमुटाव और मतभेद की बातें शुरुआत में समझ में नहीं आईं। अब जबकि कुंबले ने कोच का पद छोड़ दिया है तो भारतीय क्रिकेट के भविष्य की जिम्मेदारी सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण पर होगी।
 
अनिल-कोहली की शुरू से नहीं बनी : मैं बहुत बार अनिल से भी मिला, मैं विराट से भी मिला, मैदान पर भी था, पूरी होम सीरिज में तो हर मैच में मैदान में था। बाहर से देखने पर नहीं लगा कि दोनों के बीच कोई मनमुटाव या मतभेद है। जब अचानक ये खबर आई तो अफवाहों का बाजार भी गरमा गया कि ये समस्या है, वो समस्या है, उनके बीच तो शुरुआत से नहीं बनी।
 
कुलदीप यादव को लेकर मतभेद : पहली बार जब मुझे यह पता चला तो मैं भौचक्का रह गया था कि वो क्या था जो मैं पिछले छह महीने में नहीं देख पाया। कुलदीप यादव को लेकर दोनों के बीच मतभेद रहे हैं।
 
सचिन-गांगुली और लक्ष्मण के कंधों पर जिम्मेदारी : इस बार जो कोच बनेगा वो कम से कम दो साल के लिए बनेगा। अब आप उसका एक साल का कॉन्ट्रैक्ट नहीं कर सकते। ऐसा इसलिए, क्योंकि 2017 आ चुका है और 2019 में विश्व कप है। अगर आप विश्व कप तक का समय नहीं देंगे तो आप अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मार लेंगे।
 
अब भारतीय क्रिकेट के भविष्य की जिम्मेदारी हमारे तीन दिग्गजों- सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के कंधों पर है। इसलिए सोच के बारे समझकर फैसला लें क्योंकि मुझे नहीं लगता कि इस फैसले से वापसी का कोई मौका मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें
जब पिता ने सुनी अपनी मृत बेटी की धड़कन