शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Rape in West Bengal
Written By BBC Hindi
Last Updated :जलपाईगुड़ी , बुधवार, 3 सितम्बर 2014 (16:09 IST)

बंगाल: थूक कर चटवाया फिर लाश मिली

बंगाल: थूक कर चटवाया फिर लाश मिली - Rape in West Bengal
पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में एक खाप पंचायत में बेइज्जत की गई एक पंद्रह वर्षीय युवती की कथित बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई है। युवती का शव मंगलवार को धुपगुरी कस्बे में रेलवे ट्रेक के पास मिला।

एफआईआर के मुताबिक लड़की के पिता का एक पड़ोसी से ट्रेक्टर को लेकर विवाद था। स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता ने दोनों परिवारों को सोमवार शाम अपने यहां समझौते के लिए बुलाया था।

नेता के यहां लगी पंचायत में लड़की के पिता को बेइज्जत किया गया और पीटा गया। इस पर दसवीं की छात्रा ने विरोध किया था। लड़की को थूककर चाटने को कहा और लड़की द्वारा विरोध करने पर उसे चेतावनी भी दी गई थी।

एफआईआर में परिजनों ने कहा है कि वो अपने पिता के साथ बदसलूकी का विरोध कर रही थी। खामोश न होने पर नेताओं ने उसे बुरे अंजाम की चेतावनी दी थी। पंचायत के दौरान ही लड़की अचानक गायब हो गई। परिजन रातभर उसे खोजते रहे, लेकिन वह नहीं मिली।

अगले दिन लड़की का अर्धनग्न शव रेलवे पटरी के पास पड़ा मिला था। जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक कुनाल अग्रवाल का कहना है कि रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं और घटना की जांच की जा रही है।

विपक्षी पार्टी सीपीआई (एम) ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया है। इसे लेकर सीपीआई (एम) ने आज जिले भर में बंद भी बुलाया है। छात्र संगठन एसएफआई ने धुपगुरी कस्बे में छात्र हड़ताल बुलाई है।

हालांकि तृणमूल ने लड़की या उसके पिता को पंचायत में प्रताड़ित करने के आरोपों को नकार दिया है। तृणमूल नेताओं का कहना है कि लड़की स्वयं वहां से चली गई थी और उसने आत्महत्या की है।

इससे पहले इसी साल बीरभूम जिले में एक बीस वर्षीय आदिवासी युवती के साथ 'अवैध संबंधों' के आरोपों में पंचायत के आदेश पर तेरह लोगों ने कथित बलात्कार किया था।