गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. nri death gulf countries
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अगस्त 2015 (12:14 IST)

खाड़ी देश एनआरआई के लिए जानलेवा

खाड़ी देश एनआरआई के लिए जानलेवा - nri death gulf countries
खाड़ी के देशों में लाखों भारतीय नौकरी पेशा करते हुए रह रहे हैं, लेकिन उन्हें कई खतरों का सामना करना पड़ता है।
अमेरिका में रहने वाले एक एनआरआई के मुकाबले सऊदी अरब या कुवैत में रहने वाले एक एनआरआई पर मौत का खतरा दस गुना अधिक होता है।
 
गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल के तहत आने वाले तेल के छह धनी देशों सऊदी अरब, यूएई, कुवैत, ओमान, कतर और बहरीन में 70 लाख से भी अधिक भारतीय रहते हैं। यह संख्या पूरी दुनिया में रह रहे एनआरआई की 60 फीसदी है।
 
हाल के दिनों में बड़ी संख्या में भारतीयों मजदूरों की मौत के कारण कतर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।
अमेरिका और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय ज्यादातर वित्तीय या तकनीकी संस्थानों में काम करते हैं। जबकि खाड़ी के देशों में वे खतरनाक क्षेत्र में नौकरी करते हैं जैसे निर्माण का क्षेत्र। अमेरिका और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीयों के पास बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध हैं। इसकी वजह केवल उनकी बेहतर आय नहीं बल्कि उन देशों में मौजूद बेहतर सेवाएं भी हैं।
आंकड़े ये भी बताते हैं कि कतर में भारतीयों की मौत की दर सऊदी अरब से आधी है। अगर ये मान ले कि कतर में रहने वाले भारतीय वैसी ही नौकरियां करते हैं, जैसे सऊदी, कुवैत और ओमान में रहने वाले भारतीय तो ये बात साफ है कि काम करने के बेहतर तौर-तरीकों और अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं से कई जानें बचाई जा सकती हैं।
 
2022 विश्व कप फुटबॉल का आयोजन कतर में होने वाला है और इसीलिए पश्चिमी देशों की निगाह उस पर टिकी हैं शायद ये वजह हो सकती है कि वहां काम करने की स्थिति पड़ोसी देशों से अच्छी है।
 
(इंडियास्पेंड की रिसर्च पर आधारित)