बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. modi_shawl
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 अप्रैल 2015 (12:07 IST)

सूट के बाद अब मोदी की शॉल पर हंगामा

सूट के बाद अब मोदी की शॉल पर हंगामा - modi_shawl
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूट के बाद अब उनकी शॉल पर हंगामा हो गया है। रविवार को दिन भर सोशल मीडिया पर इस बात पर चर्चा होती रही कि नरेंद्र मोदी ने जो शॉल पेरिस पहुंचने पर ओढ़ी थी क्या वो वाकई मशहूर विदेशी ब्रांड लुई वितां की है?

इन चर्चाओं को हवा दी थी कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने। खेड़ा ने 10 अप्रैल को ट्वीट किया, 'लुई वितां की शॉल ओढ़कर श्रीमान मोदी फ्रांस में अपने 'मेक इन इंडिया' अभियान का जोरदार प्रचार कर रहे हैं।'

पवन खेड़ा के इस तंज के बाद टीवी पत्रकार सागरिका घोष ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'प्रधानमंत्री ने पेरिस में लुई वितां की शॉल ओढ़ी, मेरी राय में भारतीय हैंडलूम ज्यादा बेहतर होता!'

लेकिन इस पूरी चर्चा में दिलचस्प मोड़ तब आया जब @Rakesh_lv नाम के हैंडल वाले एक व्यक्ति ने लुई वितां को मोदी की तस्वीर ट्वीट कर के ये पूछा कि वो ऐसी शॉल खरीदना चाहते हैं, क्या लुई वितां ऐसी शॉल बनाती है?

लुई वितां ने इसके जवाब में लिखा, 'आपके ट्वीट के लिए धन्यवाद। दुर्भाग्य से आपने जो तस्वीर दी है वैसी शॉल लुई वितां ने नहीं तैयार की है।'

'माफी' : लुई वितां के इस ट्वीट के बाद पवन खेड़ा और सागरिका घोष ने माफी मांगी है। सागरिका ने लिखा, 'लुई वितां ट्वीट के लिए माफी चाहती हूं। प्रधानमंत्री की शॉल लुई वितां शॉल नहीं थी! होती भी तो कुछ गलत नहीं था!'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत आने पर जो सूट पहना था उसे लेकर काफी हंगामा हुआ था। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि मोदी ने जो सूट पहना था वो दस लाख रुपए का है। बाद में ये सूट 4.31 करोड़ में नीलाम हुआ।