शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Kolkata Police
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अगस्त 2015 (11:58 IST)

तकिया, गद्दे, सोफा, दीवार: सब जगह नोट ही नोट

तकिया, गद्दे, सोफा, दीवार: सब जगह नोट ही नोट - Kolkata Police
कोलकाता में पुलिस ने इतना कैश बरामद किया है कि उसे गिनने में 21 घंटे लग गए जबकि इस काम में नोट गिनने वाली तीन मशीनें लगी हुई थीं। बताया जाता है कि एक स्थानीय इंजीनियर ने मान लिया है कि ये पैसा उसका है और उसे रिश्वत में मिला था।


भ्रष्टाचार निरोधी पुलिस ने ये पैसा इंजीनियर के घर से तकियों, गद्दों, सोफा, छत, दीवारों, बाथरूम की टाइलों के नीचे और यहां तक कि फ्रिज से भी बरामद किया।

अधिकारियों का कहना है कि उन्हें 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की नगदी बरामद हुई है।

अधिकारियों का कहना है कि बेशक नगदी को गिनने के काम ने उन्हें थका दिया, लेकिन वो इस इंजीनियर से जुड़े अन्य ठिकानों को भी तलाशेंगे। इंजीनियर और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।