मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. iranian_nuclear_deal_public_humour
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015 (12:22 IST)

'आइए व्हाइट हाउस में जुमे की नमाज पढ़ें'

'आइए व्हाइट हाउस में जुमे की नमाज पढ़ें' - iranian_nuclear_deal_public_humour
- नूशीन ईरानी 
 
'ओबामाः अब रिश्ते अच्छे हैं। आइए अब व्हाइट हाउस के बैकयार्ड में जुमे की नमाज पढ़ें।' 'या खुदा! अब हम अमेरिका आ-जा सकते हैं! मैं पहनूंगी क्या!'
 
ईरान और दुनिया के छह प्रमुख देशों के बीच हो रहा परमाणु समझौता एक गंभीर विषय है। लेकिन कुछ आम ईरानी इसके संभावित परिणामों को लेकर इस तरह की हंसी-ठिठोली कर रहे हैं। इस समझौते के बाद ईरान और अमेरिका के बीच जिस तरह का संभावित गठजोड़ होगा उसे लेकर ईरान में मोबाइल संदेशों और सोशल मीडिया पर नए-नए चुटकुले बनाए जा रहे हैं।
 
एक चुटकुले में कहा गया है, 'जैसे ओबामा के नाम पर मैनहट्टन का नाम बदलकर मैश हसन (राष्ट्रपति हसन रूहानी के नाम पर) कर दिया गया, वैसे ही रूहानी को भी अरक (शहर) का नाम बराक रखने का आदेश देना चाहिए।'
 
'अमेरिकी योग्य वर' : ईरान और अमेरिका के एक साथ आ जाने की उम्मीद से आम ईरानियों में उत्साह का माहौल है। उन्हें लग रहा है कि ये ईरान के लंबे राजनीतिक अलगाव के खत्म होने का लक्षण है।
 
ईरान में अमेरिकी नौजवानों के योग्य वर बनकर आने की संभावना पर भी चुटकियां ली जा रही हैं। ज्यादातर चुटकुलों में अमेरिका और ईरान के बीच समझौता हो जाने के बाद आम ईरानियों के रोजमर्रा के जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर मजाक किया जा रहा है।
 
मसलन एक व्यक्ति ने लिखा है, 'मैंने प्राइड (स्थानीय कार ब्रांड) खरीदने के लिए 20 लाख तोमान (सात हजार डॉलर) बचाए थे। अब इस समझौते के बाद मैं सोच रहा हूं कि पोर्श खरीदूं या मैसेराती?'
 
अमेरिका समर्थित ईरान के शाह के 1979 की क्रांति के बाद सत्ता से बेदखल होने के बाद से दोनों देशों के रिश्ते खट्टे रहे हैं।
 
नकाब पर 'मजाक' : एक परंपरागत रूढ़िवादी देश जहां आमतौर पर महिलाएं इस्लामी नकाब पहनती हैं, वहां चमत्कारिक रूप से एक उदारवादी देश में बदल जाने की संभावना पर भी मजाक किया जा रहा है।
 
एक यूजर ने लिखा है, 'प्यारे दोस्तों, ये समझौता परमाणु मुद्दे पर हुआ है! कृपया इसे दूसरों को भी बताएं! लोग तो सड़कों पर शॉर्ट्स और टैंक टॉप्स पहनकर निकल रहे हैं!'