गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Homeless CEO
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 मार्च 2015 (10:55 IST)

मिलिए इस सीईओ से जो बेघर है...

मिलिए इस सीईओ से जो बेघर है... - Homeless CEO
हममें से कई लोग सोचते हैं क्या यात्राएं करते हुए जीवन नहीं बिताया जा सकता?
 
लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कारोबारी किलिन परेरा के लिए ये हकीकत बन चुका है। दरअसल अपने कामकाज के सिलसिले में उन्हें हर साल हजारों मील की दूरी तय करनी होती है।
इस सिलसिले में उन्हें इतना समय घर से बाहर रहना होता था कि उन्होंने अपना घर ही छोड़ दिया है। यहां तक कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट है- होमलेस सीईओ।
 
परेरा ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के डेन डामोन को बताया, 'मैं किसी भी जगह पर एक बार में चार-पांच दिन से ज्यादा नहीं ठहरता और अमूमन होटल में रुकता हूं।'
 
घर की जरूरत ही नहीं : आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन सच्चाई यही कि परेरा ऐसे सीईओ हैं जिन्हें आप बेघर कह सकते हैं।
 
ऐसे में आपकी दिलचस्पी परेरा के काम में होगी। परेरा एक ट्रांसलेशन कंपनी अविलिंगा के संस्थापक हैं, जिसका मुख्यालय स्विटजरलैंड में हैं। इसके अलावा वे इससे संबंधित कुछ दूसरी कंपनियों को भी स्थापित कर चुके हैं।
 
उनकी कंपनी दुनिया भर के देशों की अलग-अलग कंपनियों को अनुवाद, भाषा प्रशिक्षण और भाषा से जुड़ी दूसरी सेवाएं मुहैया कराती है।
 
ऐसा नहीं है कि परेरा का घर नहीं था। वे बताते हैं, 'स्विटजरलैंड में अपार्टमेंट है, लेकिन मैंने उसे खाली कर दिया और अब वो किराए पर है।'
 
परेरा का घर भले नहीं हो, लेकिन परिवार के बारे में पूछे जाने पर परेरा ने बताया, 'मेरी पार्टनर हैं, वो इटली में रहती हैं। अमूमन वो मेरे बिजनेस ट्रिप पर साथ ही होती हैं।'
 
फोटोग्राफी का शौक : लेकिन ऐसा नहीं कि परेरा को इतनी भाग-दौड़ में आनंद आता है। वो कहते हैं, 'ये मुश्किल भरा होता है।'
 
अपने सफर को कुछ दिलचस्प बनाने के लिए उन्होंने फोटोग्राफी को अपना शौक बनाया है। इंस्टेंट कैमरा और आईपॉड वे हमेशा अपने साथ रखते हैं।
 
चाहे वो सड़क से गुजर रहे हों या फिर एयरपोर्ट से, या फिर होटल लॉबी में हों, वे हमेशा अपने कैमरा से तस्वीरें लेते रहते हैं।
 
उन्होंने होमलेस सीईओ नाम से इंस्टाग्राम एकाउंट भी बनाया है जिसके 15,700 से ज्यादा फॉलोअर हैं।