मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. hangman_pawan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जुलाई 2015 (11:44 IST)

फांसी के पहले क्या चलता है जल्लाद के दिमाग में?

फांसी के पहले क्या चलता है जल्लाद के दिमाग में? - hangman_pawan
- सलमान रावी
 
मेरठ के कांशी राम नगर स्थित अपने मकान में बैठे पवन जल्लाद कहते हैं कि जब फांसी की तैयारी करनी होती है तो वो इस कदर मानसिक दबाव में होते हैं कि चाहते हैं कि 'सबकुछ जल्दी हो जाए ताकि वो जल्दी से तनावमुक्त हो जाएं।'
ये मानसिक दबाव तब शुरू होता है जब जेल प्रशासन जल्लाद को किसी की फांसी के सिलसिले में संपर्क करता है। पवन जल्लाद को निठारी कांड के दोषी सुरेंद्र कोली के फांसी के लिए संपर्क किया गया था। बीबीसी हिंदी ने उनसे उसी वक्त बात की थी। हालांकि बाद में अदालत ने उनकी फांसी पर रोक लगा दी थी।

उन्होंने कहा जिस दिन से जेल प्रशासन ने संपर्क किया उनकी दिनचर्या में बड़ा बदलाव आ गया था।
 
पूर्वाभ्यास : जल्लाद को फांसी के तख्ते को ठीक-ठाक करना, फांसी वाली रस्सी की जांच से लेकर फंदा बनाने तक उन्हें हर चीज का पूर्वाभ्यास करना पड़ता है। वो यूं ही जाकर ये काम नहीं कर सकता।
पवन ने कहा कि मसलन जिस शख्स को फांसी दिया जाना है और उदाहरण के तौर अगर उसका वजन 70 किलो है तो उन्हें इसी वजन की रेत की बोरी को लटकाकर अभ्यास करना होता है।
 
किसी की जान लेना मानसिक और मनोवैज्ञानिक दबाव जल्लाद के अलावा जेल के दूसरे लोगों पर भी होता है और वो तनाव प्रशासन, कैदी सभी महसूस करते हैं, जल्लाद तो जाहिर है सबसे अधिक तनाव में होता है।
 
जेल प्रशासन को लीवर से लेकर रस्सी को लटकाने वाली फिरकी की मरम्मत करवानी पड़ती है। उनका इस्तेमाल फांसी देने में होता है और इन सभी का वक्त पर ठीक-ठाक काम करना बेहद जरूरी है।
 
परिवार का पेट : पवन का दावा है कि लगभग पांच ऐसे मौके आए जब उन्होंने अपने दादा का हाथ बंटाया था और अपराधियों को फांसी देने में उनकी मदद की थी।

लेकिन यह पहला मौका है जब वो अकेले अपने बूते किसी को फांसी देंगे, '1988 में दादा को मैंने आगरा जेल में मदद की थी जब वो किसी अपराधी को फांसी दे रहे थे। उसके बाद दादा के ही साथ 1989 में इलाहाबाद और जयपुर और 1992 में पटियाला में फांसी देने का मौक़ा मिला।'
पवन ने सिर्फ आठवीं तक पढ़ाई की है। जल्लाद की नौकरी उनकी पक्की नौकरी नहीं है और वो जेल प्रशासन के साथ सिर्फ एक अनुबंध पर हैं जिसके तहत उन्हें महीने में सिर्फ तीन हजार रुपए ही मिलते हैं।
 
बाकी के दिन वो कपड़े बेचकर अपने परिवार का पेट चलाते हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपने बच्चों को शिक्षा देने की ठान ली। अब उनका एक बेटा दिल्ली में ग्रैजुएशन की पढ़ाई रहा है।
 
नींद नहीं आती : पूछे जाने पर वो कहते हैं कि अभी तक अपने बेटे को उन्होंने जल्लाद का प्रशिक्षण नहीं दिया है जबकि यह उनका पुश्तैनी काम है। उनके बेटे ने इस बार उनके साथ जाने की इच्छा भी जताई थी मगर पवन ने उन्हें यह कहकर मन कर दिया था कि इससे उसके दिमाग पर खराब असर पड़ेगा।
 
'दिमाग पर असर तो पड़ता ही है। मैं नहीं चाहता कि उसकी पढ़ाई पर इसका असर पड़े। किसी को मरते हुए देखने का असर दिलो दिमाग पर हमेशा रहता है। क्या आप किसी को मरते हुए देख सकते हैं?'
 
'मेरी बात और है, मैंने तो इसका प्रशिक्षण अपने पिता और दादा से लिया है। लेकिन मेरे दिमाग पर भी असर पड़ता है। मुझे खाना नहीं खाया जाता उसके बाद। मुझे भी नींद नहीं आती।'
 
सिलसिला : पवन के छोटे भाई भी हैं मगर न तो उन्होंने और न ही भतीजों ने कभी इच्छा जताई कि वो जल्लाद वाला अपना पुश्तैनी काम सीखना चाहते हैं।
 
पवन कहते हैं, 'मैं सिखा सकता हूं उन्हें। मगर किसी ने इच्छा ही नहीं जाहिर की।' यह माना जा रहा है कि जल्लाद के काम का यह सिलसिला पवन के परिवार में उन तक ही सीमित रह जाएगा।

बीबीसी हिंदी ने पवन जल्लाद से ये बातचीत सुरेंद्र कोली की फांसी के पहले की थी।