शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. ghostsellers of chhattisgarh
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 सितम्बर 2015 (15:29 IST)

क्या आपने कभी 'भूत' खरीदा है?

क्या आपने कभी 'भूत' खरीदा है? - ghostsellers of chhattisgarh
- आलोक प्रकाश पुतुल (रायपुर से)
 
आप खरीदारी के कितने भी शौकीन हों, कम से कम 'भूत' तो नहीं ही खरीदा होगा। लेकिन, बीते दिनों छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस ने 'भूत' बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी ये तीनों आसपास के इलाके में 'भूत' बेच चुके हैं।

जशपुर के बगीचा इलाके के थाना प्रभारी गौरीशंकर दुबे कहते हैं, 'जिन तीन लोगों को हमने गिरफ्तार किया है, वे 'मटिया भूत' बेच रहे थे। वे 'भूत' बेचने के नाम पर हाथ की सफाई दिखा कर लोगों को ठगते थे।'
 
भूत-प्रेत पर यकीन : पुलिस के मुताबिक, तीनों अभियुक्त यह झांसा देकर 'भूत' बेच रहे थे कि यह 'मटिया भूत' खरीदार की मदद करेगा और उनका हर हुक्मक़्म बजाएगा। खुद को तंत्र-मंत्र का जानकार बताने वाले प्रदीप शर्मा दावा कहते हैं कि प्राचीन काल से ही छत्तीसगढ़ की लगभग हर जनजाति में लोग विदेही आत्मा के नाम पर भूत-प्रेत पर यकीन करते रहे हैं।
 
किसी भी तरह के मानसिक तकलीफ से परेशान लोग इस तरह के भूतों के किस्से बताते हैं और ये कई ग्रंथों में दर्ज भी हैं। शर्मा कहते हैं, 'आज के वैज्ञानिक युग में भी ऐसी बातों पर यकीन करने वाले लोगों की संख्या बहुत बड़ी है। यह मूलतः मानसिक बीमारी है और इसका इलाज किया जाना चाहिए।'
 
ब्लैकमेल : पूरे राज्य में अंधविश्वास के खिलाफ पिछले कई सालों से अभियान चला रहे अंधश्रद्धा निर्मूलन संस्था के संयोजक डॉक्टर दिनेश मिश्र इसे ग्रामीणों के ब्लैकमेल से जोड़ते हैं।
 
वह कहते हैं, 'गांवों में भूत का डर दिखा कर पैसा कमाना सबसे आसान है। किसी ग्रामीण को यह विश्वास दिलाया जाए कि ये भूत आपकी मदद करेगा तो गांव का भोला-भाला आदमी लालच में पड़ जाता है।'
 
छत्तीसगढ़ में भूतों से जुड़े कई तरह के मिथक हैं। इन सब भूतों को लेकर यह धारणा सामान्य है कि जो इन भूतों को अपने वश में कर लेता है, वह इनसे सारे काम ले सकता है।
 
भूतों के प्रकार? : छत्तीसगढ़ में तरह तरह के भूतों की कहानियां मशहूर हैं।
मटिया भूत: बच्चों के आकार का यह भूत तालाब के आसपास पाया जाता है।
झीतरी भूत: यह चेचक जैसी बीमारियों से मरे लोगों का भूत होता है।
मुहा भूत: इस भूत की आवाज़ का जवाब देने पर यह जिंदा आदमी को पकड़ लेता है।
रक्सा भूत: यह बड़े आकार का राक्षसों जैसा नजर आने वाला भूत है।
दंतखिसोर भूत: इस भूत के बड़े-बड़े दांत होते हैं।