मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. German wings aircraft
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 मार्च 2015 (10:10 IST)

सह पायलट ही विमान को नष्ट करना चाहता था

सह पायलट ही विमान को नष्ट करना चाहता था - German wings aircraft
फ्रांस के अधिकारियों का कहना है कि ऐसा लगता है कि मंगलवार को एल्प्स पर्वत श्रृंखला में दुर्घटनाग्रस्त हुए जर्मन विंग्स के विमान का सह पायलट 'विमान को नष्ट करना' चाहता था।
फ्रांसीसी शहर मार्से के सरकारी अभियोजक ब्राइस रोबिन ने ब्लैक बॉक्स के वॉइस रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि हादसे के समय सह पायलट कॉकपिट में अकेला था।
 
उन्होंने बताया कि पायलट जब बाहर था तो सह पायलट ने जानबूझकर विमान को नीचे लाना शुरू कर दिया था। रोबिन ने कहा, 'कॉकपिट में बिल्कुल सन्नाटा पसरा था, क्योंकि पायलट बाहर था और वो अंदर आने की कोशिश कर रहा था।'
 
उन्होंने बताया, 'हालांकि हादसे के ठीक पहले यात्रियों की चीख-पुकार सुनी जा सकती थी।' अभियोजक ने बताया कि सह पायलट का नाम एंड्रियाज़ लूबिट्ज (28) था और वो विमान के ज़मीन से टकराने तक जीवित था।
 
मंगलवार को एयरबस 320 विमान बर्सिलोना से डूसेलडॉर्फ़ जाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार 150 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के परिजन गुरुवार को हादसे की जगह पहुंचने वाले हैं।