शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. facebook cool tricks
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 जुलाई 2015 (13:42 IST)

फेसबुक के ये तीन कूल ट्रिक्स जानते हैं?

फेसबुक के ये तीन कूल ट्रिक्स जानते हैं? - facebook cool tricks
फेसबुक पर आप कुछ नया करने की क्यों नहीं सोचते?
 
आइए, आपको कुछ तरीके बताते हैं जिससे आपका फेसबुक पेज दूसरों के मुकाबले अलग दिखेगा। अपने स्टेटस मैसेज लिखते समय आप अपना फ़ॉन्ट बदल सकते हैं। इस पेज पर जाकर आपको अपनी पसंद का फ़ॉन्ट चुनना पड़ेगा।
जो भी फ़ॉन्ट आपने पसंद किया है उसमें अपना स्टेटस मैसेज लिख लीजिए। उसको कॉपी करके अपने स्टेटस मैसेज में पेस्ट कर दीजिए। यहां पर जो आप टाइप कर रहे हैं उसको आप अपने फेसबुक चैट में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके दोस्त ढूंढते रह जाएंगे कि आपने कैसे अपना फ़ॉन्ट बदल दिया है।
 
अगर आप ये नहीं चाहते हैं कि फेसबुक आपको ट्रैक करे या आपके लोकेशन के बारे में जानकारी रखे तो आप फेसबुक डिसकनेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं। क्रोम और फायरफॉक्स दोनों पर ये काम करता है।
 
विज्ञापन भी रोकना संभव : फेसबुक आपके लोकेशन पर हर समय नजर रखता है। कुछ लोगों को ये पसंद नहीं है। लोकेशन और ब्राउजिंग हिस्ट्री की मदद से फेसबुक आपको विज्ञापन दिखाता है।
 
अगर आप अपने फेसबुक पेज पर विज्ञापन से परेशान हैं तो क्रोम एक्सटेंशन की मदद से आप फेसबुक पर उन्हें भी रोक सकते हैं। फेसबुक एडब्लॉक एक्सटेंशन खास आप जैसे लोगों के लिए बनाया गया है। बस इस एक्सटेंशन को डाउनलोड करके इन्स्टॉल कीजिए।
 
इन्स्टॉल करने के बाद आप विज्ञापन को रोक सकते हैं और स्क्रीन की दाईं तरफ जो विज्ञापन आपको हमेशा दिखाई देते हैं वो गायब हो जाएंगे।