शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Email
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 सितम्बर 2015 (18:00 IST)

100 एमबी की फाइल ईमेल से ऐसे भेजें

100 एमबी की फाइल ईमेल से ऐसे भेजें - Email
आजकल शेयरिंग का जमाना है। जब भी आप कोई नई जगह जाते हैं तो आपके फोटो और वीडियो शेयर करना मानो जरूरी-सा हो गया है।
 
लेकिन हर समय व्हाट्सऐप या फेसबुक पर ही आप अपने फोटो या वीडियो शेयर करना नहीं चाहेंगे। अगर आप उसे ईमेल पर शेयर करना चाहते हैं तो थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
 
अगर आप जीमेल इस्तेमाल करते हैं तो 25 एमबी से बड़ी फाइल अटैचमेंट के तौर पर नहीं भेज सकते हैं। ईमेल पर इससे बचने का एक रास्ता है। आप attachments.me का इस्तेमाल कीजिए जिसमें आप 100 एमबी तक के अटैचमेंट भेज सकते हैं।
 
ऐसी सर्विस का फायदा ये है कि ये क्लाउड-बेस्ड हैं। इसका मतलब ये है कि आप कहीं भी इंटरनेट से कनेक्टेड हों, आप इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
attachments.me को आप अपने ड्रॉपबॉक्स, बॉक्स या फिर जीमेल अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। जब भी आपको कोई बड़ी फाइल को अटैच करना है तो आप उसे अपने ईमेल बॉक्स में काम करते-करते अटैच कर सकते हैं।
 
attachments.me के और भी फायदे हैं। अगर आप ऐसा क्लाउड सर्विस इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने ईमेल के इनबॉक्स के लिए ऐसी सेटिंग चुन सकते हैं कि जो भी फोटो आपके ईमेल में आए, वो आपके चुने हुए किसी एक फोल्डर में कॉपी हो जाए।
 
ऐसी ही सेटिंग आप अपनी किसी यात्रा के लिए बना सकते हैं। इससे आपको हर बार फोटो या टिकट ढूंढना नहीं पड़ेगा। ऐसी सेटिंग अपने अलग-अलग काम के लिए बना लीजिए तो बिना किसी मेहनत के आपके ईमेल में सब कुछ मिल जाएगा।