शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. dinosaur fossi
Written By BBC Hindi
Last Updated : गुरुवार, 11 सितम्बर 2014 (12:42 IST)

सबसे बड़े डायनासोर का जीवाश्म मिला

सबसे बड़े डायनासोर का जीवाश्म मिला - dinosaur fossi
- जोनाथन एमोस (विज्ञान संवाददाता)

अर्जेंटीना में सबसे बड़े डायनासोर ड्रेडनॉटस का जीवाश्म मिला है। इससे पहले इतने बड़े डायनासोर का जीवाश्म नहीं खोजा गया था। वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्हें 70 प्रतिशत हड्डी के जीवाश्म मिले हैं जिससे इसके आकार का अनुमान लगाया जा सकता है।

उन्होंने इसका आकार 26 मीटर तक बताया है जो कि दो बसों को एक लाइन से आगे-पीछे लगाने के बाद भी इससे ज्यादा होगा और इसका वजन करीब 60 टन बताया गया है।

बढ़ता साइज : महत्वपूर्ण यह है कि इसके हड्डियों के विश्लेषण से पता चला है कि इसका साइज मरने के वक्त भी बढ़ता जा रहा था। पैटागोनियन पहाड़ी जहां इसे पाया गया है, वहां विनाशकारी बाढ़ की वजह से जीवन छोटा होता है।

7.7 करोड़ साल पुराने इस जीवाश्म के बारे में विस्तार से साइंटिफिक रिपोर्ट्स जर्नल में छपा है। इस खोज दल का नेतृत्व अमेरिका में फिलाडेल्फिया स्थित ड्रेक्सल यूनिवर्सिटी के केनिथ लैकोवारा ने किया।

डरावना आकार : उन्होंने बीबीसी को बताया, 'इस डायनासोर का विशाल आकार डरावना है। लेकिन ये जिस परिवेश में था, वहां ऐसा कुछ भी नहीं रहा होगा जिसका ये शिकार कर सकें और अपने बड़े आकार की वजह से यह हमला करने में अक्षम रहे हों।'

ये लंबी गर्दन वाला डायनासोर कभी धरती पर रहने वाला सबसे बड़ा जानवर हुआ करता था। ये डायनासोर शाकाहारी था। इससे पहले दक्षिण अमेरिका में अर्जेंटीनोसॉरस नाम के सबसे बड़े डायनासोर के जीवाश्म खोजे गए थे। जिसके वजन का अनुमान 100 टन लगाया गया था।

मजबूत दावा : लेकिन चूंकि इसकी आधी दर्जन हड्डियां ही मिल पाई थीं, इसलिए ये नई खोज ज्यादा दिलचस्पी पैदा करती है। इसकी खोपड़ी नहीं बची है, लेकिन शरीर के बाकी हड्डियों में आधा बचा हुआ है।

महत्वपूर्ण हड्डियों की बात करें तो उसका कम से कम दो तिहाई बचा है जो इसके सबसे बड़े डायनासोर होने के दावे को मजबूत करता है।