शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अयोध्या
Written By वार्ता

अयोध्या फैसले से डरने की जरूरत नहीं : रीता

अयोध्या फैसले से डरने की जरूरत नहीं : रीता -
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि 24 सितम्बर को अयोध्या मामले के आने वाले फैसले को लेकर डर का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता, मगर पूर्व में साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिशों से सतर्क रहने की जरूरत है।

डॉ. जोशी आज वाराणसी से फैजाबाद जाते समय जौनपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग तरह-तरह के बयान दे रहे हैं लेकिन हमारे देश के सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने हमेशा यही कहा है कि हम अदालत के निर्णय को मानेंगे। उन्होंने कहा कि जनता में डर नहीं विश्वास पैदा करने की जरूरत है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को इस मामले पर सर्वदलीय बैठक बुलाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा न करके मुख्यमंत्री उल्टे केन्द्र सरकार पर आरोप लगा रही है कि उन्होंने केन्द्र से केन्द्रीय सुरक्षा बल की 642 कंपनियों की माँग की थी लेकिन मिली मात्र 52 कंपनियाँ।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने प्रदेश के कांग्रेस जनों को अपने अपने जिलों में रहकर जनता में विश्वास पैदा करने को कहा है। डरने की कोई बात नही है और अदालत के निर्णय के बाद आगे की अदालत में जाने का रास्ता खुला है।

डॉ.जोशी ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मसले पर सभी राजनीतिक दलों को जातीय सम्प्रदाय से ऊपर उठकर राज्य में शांति स्थापित करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल प्रदेश में हाशिए पर आ गए हैं इसलिए उनके नेतागण तरह-तरह के बयान दे रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के कांग्रेस जनों का आह्वान किया कि वे समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द्र कायम रखने के लिए लोगों को बताएँ कि वे 24 सितम्बर को अयोध्या के विवादित ढाँचे के मालिकाना हक को लेकर आने वाले फैसले से डरे नहीं। (वार्ता)