शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Royal Enfield Himalyan
Written By Author भीका शर्मा
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 18 मार्च 2016 (19:59 IST)

रॉयल ए‍नफील्ड की नई एडवेंचर बाइक हिमालयन

रॉयल ए‍नफील्ड की नई एडवेंचर बाइक हिमालयन - Royal Enfield Himalyan
नई दिल्ली। रॉयल इनफील्ड ने पर्वतीय इलाकों में मोटरसाइकिलिंग को ध्यान में रखते हुए विकसित की गई मोटरसाइकिल हिमालयन को लांच कर दिया।
बाइक में 411सीसी का नया आईलकुल्ड सिंगल सिलेन्डर इंजिन है जिसे LS 410  (LS-लांग स्ट्रोक) नाम दिया गया है। जो करीब 6500 आरपीएम पर 24.5 बीएचपी की पॉवर उत्पन्न करता है। इसका अधिकतम टॉर्क 4000-4500 आरपीएम पर 32 एनएम है। बाइक में कुल 5 गियर्स है।
 
बाइक में 21 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर व्हील है। मोनोशॉक सस्पेंशन वाली इस बाइक के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक है। रॉयल इनफील्ड ने हिमालयन में कार्बुरेटर का उपयोग‍ कियाहै। बाइक के पेट्रोल टैंक की क्षमता 15 लीटर है।
कंपनी के अनुसार हिमालयन को एक्सपोर्ट करने की अभी कोई योजना नही है। इसे अभी केवल घरेलु बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। बाइक का वितरण मार्च माह से शुरू होगा और बाइक एक्स शो रूम (मुंबई) की कीमत 1.55 लाख है।