गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. landrover range rover velar
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 जनवरी 2018 (17:20 IST)

इस बेहतरीन फीचर के साथ आई जुगआर की एसयूवी, कीमत 78.83 लाख रुपए

इस बेहतरीन फीचर के साथ आई जुगआर की एसयूवी, कीमत 78.83 लाख रुपए - landrover range rover velar
टाटा मोटर्स की लग्जरी वाहन बनाने वाली इकाई जगुआर लैंड रोवर ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल रेंज रोवर वेलार को देश में पेश करने की शनिवार को घोषणा की। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 78.83 लाख रुपए से 1.38 करोड़ रुपए के बीच है।

कंपनी के मुताबिक इस एसयूवी की डिलिवरी एक सप्ताह से 10 दिन के बीच शुरू हो जाएगी। इस एसयूवी में 'टॉर्क ऑन डिमांड ऑल व्हील ड्राइव' फीचर दिया गया है। जगुआर लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सुरी ने कहा कि हमें रेंज रोवर वेलार के लिए शानदार प्रतिक्रियाएं मिली हैं।

हम मार्च तक के लिए इसे बेच चुके हैं। हालांकि उन्होंने अब तक हुई बुकिंग का आंकड़ा नहीं बताया। कंपनी ने पिछले साल  दिसंबर में इस एसयूवी की बुकिंग शुरू की थी। यह वाहन भारत में पूरी तरह से आयातित  इकाई की तरह बेची जाएगी।

यह वाहन 3 इंजन विकल्पों 2 लीटर पेट्रोल, 2 लीटर डीजल और 3 लीटर डीजल में  उपलब्ध है। 2 लीटर इंजन विकल्पों में यह 78.83 लाख रुपए तथा 91.86 लाख रुपए में  उपलब्ध है। 3 लीटर डीजल संस्करण की कीमत 1.1-1.38 करोड़ रुपए के बीच है। एसयूवी में 'टॉर्क ऑन डिमांड ऑल व्हील ड्राइव' फीचर दिया गया है। 
ये भी पढ़ें
बिना ब्रश किए खाना नहीं खाता मैकाक