शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Hero Electric Nyx-hx launched, starts at Rs 64,640
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 (17:38 IST)

Hero ने लांच किया Nyx B2B Scooter, एक बार चार्ज पर 210 किमी तक लगाएगा दौड़

Hero ने लांच किया Nyx B2B Scooter, एक बार चार्ज पर 210 किमी तक लगाएगा दौड़ - Hero Electric Nyx-hx launched, starts at Rs 64,640
नई दिल्ली। हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने निक्स बी2बी स्कूटर (Hero Electric Nyx B2B Scooter) का नया वर्जन पेश किया है। इसकी कीमत 63,990 रुपए से शुरू है। हीरो इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा कि इस स्कूटर का इस्तेमाल अंतिम पड़ाव तक आपूर्ति तथा अन्य व्यावसायिक उद्देश्यों में किया जाता है। 
 
अब इसके नए वर्जन में क्षमता को बढ़ाया गया है। अब यह एक बार चार्ज करने पर 82 किलोमीटर तक चलने से शुरुआत करता है। इस संस्करण के मॉडल एक बार चार्ज करने पर 210 किलोमीटर तक चलने में सक्षम हैं। 
 
हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने कहा कि नई निक्स-एचएक्स श्रृंखला एक समझदार ग्राहक की अधिकांश जरूरतों को पूरा करने के लिए लचीला, मॉड्यूलर और बहुमुखी विकल्प है। उन्होंने कहा कि बाइक में कम लागत, उच्च भार वहन क्षमता, इंटरसिटी रेंज, रिमोट कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। 
ये भी पढ़ें
फ्री कोरोना वैक्सीन पर बोले CM केजरीवाल, ये पूरे देश का अधिकार है...