बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Fly your way to office: India to soon introduce Asias first hybrid flying cars
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (18:55 IST)

Made in India हाइब्रिड फ्लाइंग कार इस दिन होगी लॉन्च, मिलेगी 120 Kmph की टॉप स्पीड

Made in India हाइब्रिड फ्लाइंग कार इस दिन होगी लॉन्च, मिलेगी 120 Kmph की टॉप स्पीड - Fly your way to office: India to soon introduce Asias first hybrid flying cars
अब आपको जल्द ही ट्रैफिक जाम की परेशानी से मुक्ति मिलने वाली है। भारत में मेड इन इंडिया हाइब्रिड कार लांच होने वाली है। चेन्नई की स्टार्टअप एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार लॉन्च करने वाली है। 
 
इसे लेकर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट किया है। Vinata Aeromobility हाइब्रिड फ्लाइंग कार को 5 अक्टूबर को लॉन्च करेगी।
Vinata Aeromobility दुनिया की सबसे बड़ी हेलिटेक प्रदर्शनी- एक्सेल, लंदन में इसे लांच करेगी। कार के फीचर्स के बारे में कहा गया है कि इसमें GPS ट्रैकर दिया गया है। इसके साथ बोर्ड पर एंटरटेनमेंट की भी सुविधा दी गई है।
कार में पैनोरमिक विंडो कैनोपी दिया गया है। इससे 360-डिग्री व्यू मिलेगा। Vinata Aeromobility के हाइब्रिड कार को डुअल ट्रैवलर के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 100-120 किमी/घंटा तक जा सकती है।
ये भी पढ़ें
सिद्धू भारत के लिए खतरा, नहीं बनने दूंगा पंजाब का सीएम, कैप्टन ने दिखाए बागी तेवर