शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Fiat India launch Fiat Abarth Punto, Abarth Avventura for Rs 9.95 lakh
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 अक्टूबर 2015 (19:58 IST)

फिएट ने लांच किया पुंतो अबर्थ, क्रॉसओवर एवेंचुरा

फिएट ने लांच किया पुंतो अबर्थ, क्रॉसओवर एवेंचुरा - Fiat India launch Fiat Abarth Punto, Abarth Avventura for Rs 9.95 lakh
नई दिल्ली। इतालवी-अमेरिकी वाहन कंपनी फिएट क्रिसलर ऑटो मोबाइल्स ने सोमवार को दो कारें- प्रीमियम हैचबैक पुंतो अबर्थ और क्रॉसओवर एवेंचुरा पेश की। कंपनी को उम्मीद है कि ये दो नए वाहन भारत में उसके लिए पास पलटने वाले हो सकते हैं।
फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक केविन फ्लाइन ने कहा कि हमें लगता है कि भारत में फिएट को फिर से अग्रणी कतार में खड़ी करने के लिए ये वाहन अहम भूमिका निभाएंगे। अबर्थ पुंतो में 1400 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है और यह 145 हॉर्स पॉवर की शक्ति देता है।
 
उन्होंने कहा कि कंपनी की योजनाओं में भारत के लिए एक बड़ा हिस्सा है। हम निश्चित तौर पर और उम्दा वाहन भारतीय बाजार में पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस साल अगस्त में कंपनी ने अपना प्रीमियम स्पोर्ट्स हैचबैक अबर्थ 595 कंपटीशन पेश किया जिसकी कीमत 29.85 लाख रुपए है। 
 
जुलाई में फिएट क्रिसलर ने घोषणा की थी कि वह जीप माडल के उत्पादन में सहयोग के लिए टाटा मोटर्स के साथ संयुक्त उद्यम में 28 करोड़ डालर का निवेश करेगी। जीप माडल के 2017 के दूसरी तिमाही में पेश किए जाने की संभावना है। (भाषा)