मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. ETI Dynamics unveils solar-electric hybrid scooter
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 मई 2015 (16:49 IST)

महंगे पेट्रोल का नहीं टेंशन, आया सोलर स्कूटर...

महंगे पेट्रोल का नहीं टेंशन, आया सोलर स्कूटर... - ETI Dynamics unveils solar-electric hybrid  scooter
पेट्रोल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं, लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।  ईटीआई डायनामिक्स की ओर से भारत में सोलर इलेक्ट्रिक हाइब्रिड स्कूटर लॉन्च किया गया है। यह सोलर ऊर्जा से फर्राटे से दौड़ेगा। 
कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक इसमें स्मार्ट चार्जिंग टेक्नीक का इस्तेमाल किया है और यह पूरी तरह सोलर एनर्जी पर आधारित बाइक होगी। स्कूटर के ऊपर छतरी के आकार का सोलर पैनल लगाया गया है। इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर आधारित इस स्कूटर की बैट्री सोलर एनर्जी से चार्ज होगी।

(Photo Courtesy : etidynamics.com)
अगले पन्ने पर, क्या है माइलेज
 

यह देश में पहला स्कूटर है जो चलते समय भी चार्ज होगा। एक बार चार्ज होने पर यह करीब 50 किलोमीटर तक लगातार चल सकता है। इसकी अधिकतम स्पीड 80 किमी प्रति घंटा होगी। इसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए होगी। इसे इलेक्ट्रिक चार्ज कर भी सड़कों पर दौड़ाया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक इस स्कूटर के चलने पर आवाज भी नहीं आएगी।