गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Eolab car
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 फ़रवरी 2016 (16:49 IST)

एक लीटर में 100 किलोमीटर चलेगी यह कार

एक लीटर में 100 किलोमीटर चलेगी यह कार - Eolab car
एम मध्यम हैचबैक कार की साइज के बराबर की 'इयोलैब' कार करीब 100 किमी प्रति लीटर का एवरेज देती है। कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 76 पीएस की पॉवर उत्पन्न करता है। साथ ही इसमें 54 पीएस की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। कार इसमें लगी 6.7 kWh लिथियम आयन बैटरी के बलबुते ही करीब 60 किमी का सफर तय कर सकती है। 
पेट्रोल इंजन व इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर 200 एनएम टॉर्क के साथ 141 बीएचपी की ताकत देते हैं। इसकी टॉप स्पीड 118.4 किलोमीटर प्रति घंटे की है। कार का कार्बन डाइऑक्साइड एमीसन सबसे कम 22 ग्राम प्रति किमी है।
 
कार में दो मोड है पहला 'वीकडे' इसमें कार के उत्सर्जन को ध्यान में रखा जाता है और दूसरा मोड है 'वीकेंड' इसमें कार की दोनों यूनिटों को कम्बाइन कर मैक्सिमम पॉवर आउटपुट पर ध्यान रखा है। इस कार को बनाने में तीन पिलर, मैग्नीशियम की हल्की छत, एल्युमिनियम के दरवाजे और थर्मोप्लास्टिक बोनट का इस्तेमाल किया गया है। कार का वजन को कम करके करीब 995 किलो रखा गया है।