बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. car price increase
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (18:00 IST)

छ: प्रतिशत तक महंगी हो सकती हैं कारें

छ: प्रतिशत तक महंगी हो सकती हैं कारें - car price increase
नई दिल्ली। वाहनों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चा माल जैसे इस्पात, एल्युमीनियम, तांबा आदि की कीमतों में जारी बढ़ोतरी के मद्देनजर आने वाले समय में देश में यात्री वाहनों के दाम चार से छ: प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं।
 
वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के एक प्रस्तुतिकरण में कहा गया है कि पिछले छ: महीने में यात्री वाहन उद्योग के लिए कच्चा माल की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है और कीमतों का बढ़ना अभी भी जारी है। सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा कि पिछले दस साल में वाहनों की कीमत उस हिसाब से नहीं बढ़ी है जिस रफ्तार से महंगाई बढ़ी है। 
 
कंपनियां जहां तक संभव होता है लागत में होने वाली वृद्धि का बोझ स्वयं वहन करने की कोशिश करती हैं, लेकिन एक सीमा के बाद मजबूरन उन्हें कीमतें बढ़ानी पड़ती हैं। प्रस्तुतिकरण में कहा गया है कि सितंबर 2016 से इस साल फरवरी के बीच एचआर स्टील के दाम 14.47 प्रतिशत, सीआर स्टील के 13.17 प्रतिशत और पिग आयरन के 13.32 प्रतिशत बढ़े हैं। 
 
इस दौरान वर्जिन एल्युमीनियम 16.34 प्रतिशत, तांबा 25.95 प्रतिशत, सीसा 19.20 प्रतिशत, पॉली प्रोपायलीन 8.33 प्रतिशत, प्राकृतिक रबर 24.79 प्रतिशत और कार्बन ब्लैक 30.14 प्रतिशत महंगा हुआ है। माथुर ने बताया कि पिछली तिमाही में भी कीमतों का बढ़ना जारी रहा है और यदि यही रुख बना रहा तो आने वाले कुछ महीनों में कंपनियां कीमतें बढ़ाने को मजबूर हो सकती हैं।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर और इस साल जनवरी में भी अधिकतर कंपनियों ने कारों और उपयोगी वाहनों के दाम बढ़ाए थे। देशभर में 1 जुलाई से लागू होने वाले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में वाहनों के लिए दरें तय होने के बाद यह भी तय हो जाएगा कि कीमतों पर जीएसटी का कितना असर होता है। वित्त मंत्री अरुण जेटली कह चुके हैं कि दरें तय करने का काम अप्रैल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
फ्रांस के चुनाव नतीजे का असर भारतीय शेयर बाजार पर