शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Business News, Cars, Maruti, in top five
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 जुलाई 2016 (19:40 IST)

कार के टॉप 10 मॉडलों में पांच मारुति के

कार के टॉप 10 मॉडलों में पांच मारुति के - Business News, Cars, Maruti, in top five
नई दिल्ली। भारत के यात्री वाहन बाजार में मारुति सुजुकी इंडिया की पकड़ मजबूत बनी हुई है। जून में बिकने वाले 10 शीर्ष कार मॉडलों में से पांच मारूति कंपनी के हैं। हालांकि कंपनी के स्विफ्ट मॉडल को हुंदै के ग्रांड आई10 ने तीसरे स्थान से नीचे खिसका दिया है।
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जून में भी मारूति का ऑल्टो मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इस महीने इसकी 15,750 इकाइयां बिकी। हालांकि पिछले साल इसी महीने में इसकी 21,115 इकाइयां बिकी थीं। कंपनी के डिजायर मॉडल की जून में 13,492 इकाइयां बिकी जबकि पिछले साल इसी माह में इसकी 18,973 इकाइयों की बिक्री हुई थी।
 
इस बार मारूति की प्रतिद्वंदी कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की ग्रांड आई10 जून में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इस माह इसकी 12,678 इकाइयां बिकी जबकि पिछले साल जून में यह 8,970 इकाइयों की बिक्री के साथ छठे स्थान पर रही थी।
 
मारूति की वैगनआर जून में चौथे स्थान पर बरकरार रही और इसकी 11,962 कारें बिकी जो पिछले साल इसी महीने में 13,221 इकाई थी।
 
रेनो की क्विड जून में 9,459 वाहनों की बिक्री के साथ पांचवे स्थान पर रही और इसने इस स्थान से हुंदै की एलीट आई20 को सातवें स्थान पर भेज दिया जिसकी 8,990 इकाइयां जून में बिकीं। मारुति की स्विफ्ट जून में छठे स्थान पर आ गई और इसकी 9,033 कारें बिकी जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 17,313 कारों की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही थी।
 
इस सूची में टोयोटा की इनोवा 8,171 इकाइयों के साथ नौवें और 7,700 इकाइयों के साथ हुंदै की क्रेटा रही। इस सूची में दसवें स्थान पर मारूति की बलेनो है जिसकी 6,969 इकाइयों की बिक्री हुई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तुर्की में 103 जनरल, एडमिरल हिरासत में, 9000 अधिकारी बर्खास्‍त