बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. AudiA8L sucurity is one of the most expensive car in Auto Expo 2016
Written By Author संदीपसिंह सिसोदिया
Last Updated : बुधवार, 10 फ़रवरी 2016 (13:29 IST)

इस नाजुक बुलेटप्रूफ कार की कीमत सुन हैरान रह जाएंगे...

इस नाजुक बुलेटप्रूफ कार की कीमत सुन हैरान रह जाएंगे... - AudiA8L sucurity is one of the most expensive car in Auto Expo 2016
देखने में तो यह कार बेहद नाजुक लगती है लेकिन गोलियों की बरसात, बम धमाके हों या खतरनाक रासायनिक हमला, इस दमदार कार पर कुछ भी असर नहीं होता। यह कार है Audi A8L Security ऑडी ए8एल सिक्योरिटी। यह कार खासतौर पर सुरक्षा को देखते हुए तैयार की गई है। यह गोलियों, बम धमाकों और रासायनिक हमलों को भी झेलने में सक्षम है। भारत में कई बड़े ओहदे वाले नेता इस कार का इस्तेमाल कर रहे हैं। 
अब जरा इसकी कीमत पर भी एक नजर डालते हैं। तो साहब इस की कीमत है 9.15 करोड़ रूपए।
यह कार इस ऑटो एक्सपो-2016 में प्रदर्शित सबसे महंगी कारों मे से एक है।



ए8एल सिक्योरिटी कार खासतौर पर वीआईपी सुरक्षा को देखते हुए तैयार की गई है। यह गोलियों, बम धमाकों और रासायनिक हमलों को भी झेलने में सक्षम है। इसे भारत में स्पेशल ऑर्डर पर जर्मनी से मंगवाया जा सकेगा।
 

इसमे सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त बैटरी दी गई है जो इसमें लगे कम्युनिकेशन उपकरणों को पावर देती है। इसके अलावा केबिन में इंटरकॉम भी लगा है, जो ग्रिल के पीछे लगे स्पीकरों से जुड़ा हुआ है। इसके जरिये बिना कार से बाहर निकले या फिर शीशे-दरवाजे खोले बिना ही बाहर मौजूद लोगों से बातचीत की जा सकती है।

इसके अलावा आपातकालीन परिस्थितियों में कार से बाहर निकलने (इमरजेंसी एग्जिट) वाला सिस्टम, आग बुझाने वाला सिस्टम और कैसी भी परिस्थितियों में ताजा हवा सप्लाई करने वाले सिस्टम का विकल्प भी इसमें मौजूद है।
 

ऑडी ए8एल सिक्योरिटी को बनाने में सैन्य उपकरणों में इस्तेमाल किए जाने वाले एरामाइड फैब्रिक और खास तरह के अलॉय मैटेरियल के साथ ही हल्के स्टील का इस्तेमाल किया गया है। जो इसे मजबूती तो देते ही हैं साथ ही हल्का भी बनाए रखते हैं। इस श्रेणी की दूसरी कारों जैसे मर्सिडीज की गार्ड मैबेक की तुलना में यह कम वजनी है। आराम और सुविधाओं की बात करें तो इसमें ऑडी के सर्वसुविधा सम्पन्न ए-8 मॉडल में दिए सभी लग्ज़री फीचर्स देखने को मिलेंगे।