शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Easy Ways to get the Job
Written By

क्या आप अपनी वर्तमान नौकरी से खुश नह‍ीं है? जानिए 10 असरकारी टोटके...

क्या आप अपनी वर्तमान नौकरी से खुश नह‍ीं है? जानिए 10 असरकारी टोटके... - Easy Ways to get the Job
* बेहतर नौकरी पाने के 10 आसान टोटके... 
 

 
- आचार्य संजय
 
क्या आप बेरोजगार है और नौकरी की तलाश में है? क्या आप अपनी वर्तमान नौकरी से खुश नह‍ीं है? क्या आप नौकरी बदलना चाहते हैं? पेश है कुछ आसान से चमत्कारी टोटके खास आपके लिए, जो निश्चित रूप से दिलाएंगे आपको मनचाहा आकर्षक जॉब। आज ही तुरंत आजमाएं यह 10 असरकारी टोटके
 
* आपको नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाना है तो घर से निकलने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। 
* श्रीकृष्ण का मूलमंत्र 'कृं कृष्णाय नमः' है। अपना सुख चाहने वाले प्रत्येक मनुष्य को इस मूलमंत्र का जाप प्रातः काल नित्य क्रिया व स्नानादि के पश्चात 108 बार करना चाहिए। ऐसा करने वाले मनुष्य सभी बाधाओं एवं कष्टों से सदैव मुक्त रहते हैं। 
 
* रोजाना शिवलिंग पर जल चढ़ाकर अक्षत यानी चावल अर्पित करना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार इस उपाय से व्यक्ति को अखंड लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
 
 

 

* रोज सुबह पक्षियों को सात प्रकार के अनाजों को एकसाथ मिलाकर खिलाएं और मंदिर में दर्शन करें।
 
* शनिवार के दिन शनि देव का विधिपूर्वक पूजन करके नीचे लिखे 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' मंत्र का 108 बार जप करें। 
 
* बजरंग बली का फोटो जिसमें उनका उड़ता हुआ चित्र हो घर में रखना चाहिए और उसकी पूजा करना चाहिए।
 
* एक नींबू के ऊपर चार लौंग गाड़ दें और 'ॐ श्री हनुमते नम:' मंत्र का 108 बार जप करके नींबू को अपने साथ लेकर जाएं। आपका काम अवश्य बन जाएगा। 
 
 

 


* जब भी आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं तो 'ॐ नम: भगवती पद्मावती ऋद्धि-सिद्धि दायिनी' इस मंत्र का जप 108 कर लें। एकाग्र मन से जप करने पर आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी। 
 
* किसी भी गणेश चतुर्थी को गणेशजी का ऐसा चित्र घर पर लगाएं, जिसमें उनकी सूंड दाईं ओर मुड़ी हुई हो। उनकी आराधना करें। उनके आगे लौंग तथा सुपारी रखें। जब भी कहीं काम पर जाना हो, तो इस लौंग तथा सुपारी को साथ लेकर जाएं, तो काम सिद्ध होगा। 
 
 * इंटरव्यू देने जाते समय यदि रास्ते में कोई गाय नजर आ जाए तो उसे आटा-गुड़ खिला कर जाएं। 
ये भी पढ़ें
क्या आप अपने बच्चे को बुद्धिमान बनाना चाहते हैं, तो अपनाएं ये 14 विशेष बातें...