बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. रत्न विज्ञान
  4. जानिए, क्या आप पहन सकते हैं मूंगा?
Written By Author पं. अशोक पँवार 'मयंक'

जानिए, क्या आप पहन सकते हैं मूंगा?

रत्न विज्ञान : मूगां कहीं आपके लिए घातक तो नहीं?

Coral Gemstone | जानिए, क्या आप पहन सकते हैं मूंगा?
FC

मूंगा एक जैविक लकडी़ है, जिसे साफ-सफाई व पॉलिश कर तराशा जाता है, फिर दो शक्लों में आकार दिया जाता है। एक ओवल यानी केप्सूल साइज व दूसरा तिकोना मूंगा दो ही आकार में मिलता है।

यह रत्न सूर्ख लाल व सिन्दूरी कलर में मिलता है। यह 90 से 250 रुपए में आकार व वजन के हिसाब से एक कैरट यानी 200 मिलीग्राम तक मिलता है। बडा़ मूंगा वजनदार व महंगा भी हो सकता है।

आजकल मूंगा नकली भी आने लग गया है, जिसको पहचानना आम आदमी के लिए जरा मुश्किल ही रहता है। कई दुकानदार नकली मूंगा को असली बता कर बेच देते है। कई ज्योतिषगण भी असली और नकली में फर्क नहीं निकाल पाते।

कैसे परखें असली-नकली मूंगा :-
* मूंगे की सही परख करने के लिए- मूंगे पर एक बूंद पानी की टपकाएं, फिर देखें पानी रूकेगा नहीं। अगर पानी उस पर रूक जाए तो वह असली मूंगा नहीं होता।

* मैग्निफाइंग ग्लास से देखने पर मूंगा के ऊपर सफेद बॉल बराबर खडी़ रेखाएं दिखती है, जबकि नकली मूंगे में नहीं दिखाई देती।

* मूंगा चिकना व फिसलनयुक्त होता है, नकली रत्न गहरे रंग का व फिसलन वाला नहीं होता। इसी तरह मूंगा देखकर, परख कर ही खरीदें।

* मूंगा खरीदते समय ध्यान रखने वाली बात यह है कि मूंगा सुला हुआ या कहीं से कटा हुआ नहीं होना चाहिए, ना ही उस पर कोई काला दाग होना चाहिए।

मूंगा कौन पहनें :-
FILE
मूंगा मंगल का रत्न है। मंगल साहस, बल, ऊर्जा का कारक, विस्फोटक सामग्री के व्यवसाय, पेट्रोल पंप, गैस एजन्सी, पहलवानी, सुरक्षा से संबंधित कार्य करने वाले, सेना, पुलिस, राजनीति, ईंट-भट्टे के कार्य, जमीन-प्रापर्टी से संबंधित कार्य, बिर्ल्डर व बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर, अस्थी रोग विशेषज्ञ, खून की जांच, ब्लड से संबंधित लेबोरेटरी आदि कार्यों का प्रतिनिधित्व करने वाला ग्रह है।

उपरोक्त में से जो भी कार्य करते हो वह अपनी पत्रिका दिखवा कर मूंगा पहन सकते हैं।

किस रत्न के साथ पहनें मूंगा :-
मूंगा पहनने से पहले पत्रिका अवश्य ही दिखाएं क्योंकि मंगल की दो राशि होती है, एक मेष जो अग्नितत्व प्रधान राशि है और दूसरी वृश्चिक जो जलतत्व प्रधान राशि है।

यह ग्रह यदि आपकी पत्रिका में एक राशि व्यय या षष्ट भाव में हो या अष्टम में हो तब सोच-समझ कर ही मूंगा पहनें। नहीं तो लाभ की जगह हानि हो सकती है।

* जिसकी मेष, वृश्चिक राशि हो या लग्न हो एवं सिंह, धनु, मीन राशि हो वह लोग भी मूंगा पहन सकते हैं।

* मंगल का मित्र सूर्य है। अतः माणिक के साथ भी मूंगा पहना जा सकता है।

* मूंगा रत्न पुखराज, मोती के साथ भी पहन सकते हैं।

* मूंगा माणिक, पुखराज व मोती का संयुक्त लॉकेट बनवाकर भी पहन सकते हैं।

* मूंगा-पुखराज, मूंगा-मोती, मूंगा-माणिक भी दो रत्नों की भी अंगूठी या लॉकेट पत्रिका की स्थितिनुसार धारण कर लाभ उठाया जा सकता है।

* जिनमें साहस, आत्मविश्वास की कमी हो, खून से संबंधित विकार हो, जो व्यक्ति सुस्त हो, वह जो स्वप्न में बार-बार डरते हो वे अपनी पत्रिका दिखा कर मूंगा धारण कर सकते हैं।

* मूंगा चांदी, तांबा, सोना धातु में स्थितिनुसार पहना जाता है।

* मूंगा तर्जनी, मध्यमा, अनामिका अंगुली में धारण किया जाता है।

* मूंगा नीलम, हीरा, गोमेद, लहसुनियां के साथ नहीं पहनना चाहिए।

* मार्केश की दशा-अंतर्दशा में भी मूंगा नहीं पहनना चाहिए।