बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Surya Grahan Puja

ये हैं ग्रहण के अशुभ प्रभाव को कम करने के सरल उपाय

ये हैं ग्रहण के अशुभ प्रभाव को कम करने के सरल उपाय - Surya Grahan Puja
इस वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण 9 मार्च को है। पाठकों के लिए प्रस्तुत है ग्रहण के अशुभ प्रभाव को कम करने के सरल उपाय।  अवश्य पढ़ें... 
 

 
* ग्रहण के दौरान मंदिर के पट बंद रहेंगे और घर के पूजा स्थल में भी मूर्तियों का स्पर्श नहीं जाना चाहिए। 

* तेल लगाना, भोजन करना, जल पीना, मलमूत्र त्याग करना, केश विन्यास बनाना, मंजन करना आदि कार्यों की मनाही है।

* गायों को घास-चारा देना, पक्षियों को अन्न, गरीबों को वस्त्र-दान का महत्व है।


 
* मंत्र जाप, उपासना करें लेकिन देव मूर्ति को स्पर्श न करें। 
 


* ग्रहण खत्म होने के बाद स्वयं स्नान करके देव मूर्तियों को गंगाजल से स्नान करवा कर, नए वस्त्र पहनाकर श्रृंगार करें।
 


* गायत्री मंत्र अथवा महामृत्युजंय मंत्र, सूर्य मंत्र का जाप करें।