शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. signature, rich man, reveal, astrology
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 जुलाई 2015 (12:04 IST)

अमीर लोगों के इस तरह के होते हैं सिग्नेचर

अमीर लोगों के इस तरह के होते हैं सिग्नेचर - signature, rich man, reveal, astrology
अगर आपने अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को देखा हो तो आपने विनर के लिए अमिताभ बच्चन के द्वारा चेक साइन करते हुए भी देखा होगा। सबसे महत्वपूर्ण बात उनके सिग्नेचर के नीचे लाइन खींचना और लाइन के नीचे दो बिंदु बना देना है।     
इस तरह के सिग्नेचर को पूर्ण सिग्नेचर कहते हैं। अगर आप इस तरह से ही सिग्नेचर करते हैं तो आप भाग्यशाली हैं। इसके अलावा कई और चीजें भी हैं जो आपको सिग्नेचर के दौरान याद रखनी चाहिए।
 
आज के समय की सबसे बड़ी समस्या ये है कि ज्यादातर लोगों के पास पर्याप्त धन नहीं है। ये वही बात हो गई खर्चा रुपया आमदनी अठन्नी। लोग दिन और रात मेहनत करने के बावजूद  पैसे की बचत नहीं कर पाते।
 
इससे वे बड़े नाखुश होते हैं कि क्योंकि वे जानते हैं कि धन की बचत बेहद जरूरी है क्योंकि इसकी आवश्यकता कभी भी इंमरजेंसी में पड़ सकती है।     
 
लेकिन क्या आपको पता है कि वित्तीय मामलों में आपके सिग्नेचर की भूमिका बहुत मायने रखती हैं। आपका एक गलत सिग्नेचर आपको लाखों का घाटा करा सकता है वहीं एक सही सिग्नेचर आपके भाग्य को मजबूत बनाता है।
 
अगर आप अपने आपको वित्तीय समस्याओं से निजात दिलाना चाहते हैं तो आपको अपने सिग्नेचर में बदलाव करने की जरूरत है। ज्योतिष के मुताबिक अगर आप खूब पैसा कमाते हैं लेकिन आपकी बचत नहीं हो पाती तो आपको अपने सिग्नेचर के नीचे एक सीधी लाइन बनाते हुए उसके नीचे दो बिंदुओं को लगाना चाहिए।
 
जैसे ही आपकी बचत होने लगे आप अपने सिग्नेचर में बिंदुओं की संख्या बढ़ाते जाएं। ये बिंदु 6 से अधिक नहीं हो सकते। इसके साथ ही अपने माता-पिता के चरण स्पर्श रोज करें और बड़ों को सम्मान दें।        
 
अगले पेज पर जानिए सिग्नेचर करने के नियम...

 
हमें सिग्नेचर अपनी जिंदगी में कई बार करने होते हैं। ज्योतिष कहता है कि अगर आप सही तरीके से सिग्नेचर करते हैं तो आपकी आय बढ़ेगी। यही ही नहीं सही सिग्नेचर जिंदगी में आपके नाम को भी रौशन करता है।
 
इसका उदाहरण बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन खुद हैं। वहीं दूसरी ओर अगर आपका सिग्नेचर सही नहीं है तो आपको भविष्य में कई प्रकार की कठिनाईयों का सामना भी करना पड़ सकता है। ज्योतिष के अनुसार सिग्नेचर के 
कुछ नियम हैं जिनका पालन करना आवश्यक है।
 
सिग्नेचर आपकी पर्सनालिटी को बताता है। इसीलिए उन व्यक्तियों के सिग्नेचर को ध्यान से देखें जो फेमस हैं। सिग्नेचर से आप व्यक्ति के स्वभाव को ताड़ सकते हैं।     
 
जो लोग अपने सिग्नेचर में पहला अल्पाबेट कैपिटल लिखते हैं वो प्रतिभाशाली होते हैं। ये लोग हर कार्य अपने एक अलग अंदाज में करते हैं। अगर सिग्नेचर में पहला अक्षर कैपिटल है और बाकी अक्षर बड़ी खूबसूरती से लिखे हैं तो इस तरह के लोग धीरे-धीरे अमीर बनते हैं।
अगले पेज पर ये भी हैं सिग्नेचर के प्रकार...

 
जो लोग अव्यवस्थित तरीके से सिग्नेचर करते हैं उनको जिंदगी में कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। ये लोग अपनी जिंदगी में अपना लक्ष्य को पाने में हमेशा नाकामयाब होते हैं और ये लोग किसी को भी धोखा दे सकते हैं।   
 
कुछ लोग अक्षरों के बीच में गैप देते हुए सिग्नेचर करते हैं। इस तरह के लोग बड़े चालाक होते हैं। इनके भीतर कई राज छुपे होते हैं ये किसी को भी कोई बात नहीं बताते। 
 
जो लोग खूबसूरती से सिग्नेचर करते हैं।  इस तरह के लोग बड़े क्रिएटिव होते हैं। इनका काम करने का तरीका अन्य लोगों से बहुत भिन्न होता है। इस तरह के लोग आमतौर पर पेंटर होते हैं। 
 
कुछ लोग अपने सिग्नेचर के नीचे दो लाइनें खींचते हैं। इस तरह के लोग आमतौर पर अपनी सफलता को लेकर असुरक्षित व उलझन में रहते हैं। ये लोग पैसे खर्च करना पसंद नहीं करते।