मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. May Astrology 2016

मई 2016 : कैसा होगा देश-विदेश के लिए

मई 2016 : कैसा होगा देश-विदेश के लिए - May Astrology 2016
मई आरंभ में पूर्व के देशों में सुख-शांति रहेगी। उत्तर के देशों में अशांति, पश्चिम व दक्षिण के देशों में आंतरिक संकट रहेगा। इस माह सभी द्रव्य महंगे रहेंगे एवं प्रजा को कष्ट रहेगा। 
 

 
बुध के प्रभाव से पशु धन महंगा रहेगा और इस माह शुक्र के प्रभाव से महिलाओं व बच्चों को कष्ट रहेगा। सूर्य, बुध, शुक्र के एक ही राशि में परिभ्रमण करने से राजकीय खींचतान रहेगी।  
 
मंगल एवं शनि दोनों के वृश्चिक राशि पर एक साथ परिभ्रमण करने से पृथ्वी पर अग्नि कांड, जलपरायण व प्राकृतिक प्रकोप इस माह रहेगा। 
 
इस माह 5 रविवार होने से पृथ्वी पर अन्न व जल का संकट रहेगा, साथ ही स्वार्थ, कलह, क्लेश व पड़ोसी देशों से युद्ध की स्थिति बनेगी। 
 
14  मई से सूर्य अपनी राशि बदलकर वृषभ राशि में परिभ्रमण करेगा, जिसके फलस्वरूप दक्षिण के देशों में सुख शांति रहेगी, पश्चिम व उत्तर के देशों में अशांति रहेगी व पूर्व के देशों में युद्ध आदि का भय रहेगा। 
 
19 मई से शुक्र अपनी राशि बदलकर वृषभ राशि में परिभ्रमण करेगा। जिसके फलस्वरूप मणि-मोती आदि रत्नों में एवं जौ तथा चावल के भाव में तेजी आएगी।
 
इस माह की कुंडली से आकाशीय हलचल देखें तो सूर्य-बुध शुक्र के एकसाथ स्थित होने से तेज गर्मी के साथ तेज गर्म हवा से लोग व्याकुल होंगे और बादल चाल के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी होगी। 
 
उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, मध्यप्रदेश एवं उत्तराखंड के मैदानी भागों में लोग गर्मी से ज्यादा व्याकुल होंगे।