गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. fasting

व्रत करते हैं तो जरूरी है यह नियम पालन

व्रत करते हैं तो जरूरी है यह नियम पालन - fasting
हम सभी में जो भी किसी भी धर्म के आस्तिक हैं वह किसी न किसी देवता का व्रत अवश्य करते हैं। लेकिन कुछ लोग व्रत के बहाने खूब खानपान करते हैं तो कुछ एकदम निराहार निरजला होकर व्रत करते हैं। व्रत करने वालों को लगता है हम सारा दिन भूखे रहे तो व्रत संपन्न हुआ लेकिन ऐसा नहीं है। वास्तव में कुछ और संयम, व्रत के साथ आवश्यक है जैसे-

1 क्षमा, सत्य, दया, दान, शौच, इन्द्रिय-संयम, देवपूजा, अग्निहो़त्र, संतोष तथा चोरी ना करना, यह 10 नियम सम्पूर्ण व्रतों में आवश्यक माने गए हैं।
 
2  बार-बार पानी पीने से, पान खाने से, दिन में सोने से, मैथुन करने से उपवास दूषित हो जाता है।
 
3 व्रत करने वाले मनुष्य को कांसे का बर्तन, मधु, पराए अन्न का त्याग करना चाहिए तथा व्रती को अशुद्ध वस्त्र का उपयोग नहीं करना चाहिए। 
 
मत-मतांतर से यह भी कहा जाता है कि सुंदर वस्त्र, अलंकार, सुगंधित वस्तुएं, इत्र आदि का उपयोग नहीं करना चाहिए। जबकि कुछ पंडितों की मान्यता है कि व्रत के दिन साफ-सुंदर व सजा-धजा होना चाहिए।