शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. 9 tips
Written By WD

मनचाही नौकरी चाहिए तो पढ़ें नवग्रह के 9 अचूक उपाय

मनचाही नौकरी चाहिए तो पढ़ें नवग्रह के 9 अचूक उपाय - 9 tips
ग्रह अनुसार रोजगार के सिद्ध अनुभूत तरीके 
 
अगर आप नौकरी चाहते हैं और सभी उपाय आजमा कर थक गए हैं तो सबसे पहले किसी योग्य ज्योतिषी को अपना भविष्य दिखाएं और यह जानकारी प्राप्त करें कि किस ग्रह के कारण आपको रोजगार में बाधा आ रही है। उसी ग्रह के अनुसार उपाय आजमाएं, सफलता अवश्य मिलेगी। प्रस्तुत है नवग्रह के अनुसार रोजगार के 9 उपाय-


 

* सूर्य के कारण आपके रोजगार में बाधा हो, तो गाय को रोटी देने का प्रयोग आरंभ करें। काली अथवा पीली गाय को ही रोटी खिलानी चाहिए।

* चंद्र के कारण आपके रोजगार में बाधा हो, तो रात्रि में दूध ग्रहण न करें और प्रतिदिन रात्रि में अपने पिता को स्वयं दूध ले जाकर पिलाएं।

 





* बुध ग्रह के कारण आपके रोजगार में बाधा उत्पन्न हो, तो चांदी का कोई आभूषण धारण करें तथा सोना खरीदें। घर में पेड़-पौधे कम लगाएं।
 


 




स्वयं के हाथ से पेड़-पौधे न लगाएं। रात्रि में दूध की बोतल एकांत स्थान में जमीन में गाड़ दें।


* गुरु ग्रह के कारण आपके रोजगार में बाधा उत्पन्न हो तो लाल गुंजा एवं सोने का सिक्का एक पीले कपड़े में बांधकर घर में किसी स्थान पर रख दें।
 


 



स्वयं सोने का आभूषण धारण नहीं करें। पीली गाय को गुड़ एवं चने खिलाएं।


* शुक्र ग्रह के कारण आपको रोजगार में बाधा उत्पन्न हो, तो सबसे पहले महिलाओं का सम्मान करें।
 



स्त्री को शुक्र की कारक माना गया है। अपनी पत्नी से कभी धोखा न करें। पत्नी को प्यार करें। 

विवाह न हुआ हो तो घर की सम्मानीय स्‍त्रियों के चरण स्पर्श करना चाहिए तथा नित्य इस नियम को अपनाना चाहिए।

नन्ही बालिकाओं को उपहार देते रहें। 


* शनि आपके रोजगार में बाधा उत्पन्न कर रहा है, तो एक पात्र में तिल्ली का तेल लेकर उसमें अपनी परछाई देखकर भिखारी को दान कर दें।




* राहु के कारण आपके रोजगार में बाधा उत्पन्न हो रही हो तो सौंफ, लाल गुंजा एक लाल वस्त्र में बांधकर अपने शयन कक्ष में स्थापित कर दें।




* केतु के कारण आपके रोजगार में बाधा उत्पन्न हो रही हो, तो तेल की चुपड़ी हुई रोटी नित्य प्रति कुत्ते को खिलाएं

 






अगर मंगल के कारण आपको नौकरी में बाधा आ रही है तो मीठा अधिक खाएं। मीठा ही दान करें। लाल चंदन रात में सोते समय माथे पर लगाएं। लाल परिधान किसी से उपहार में न लें।


बंदर को चने खिलाएं। हनूुमान मंदिर में दीपक जलाएं।