गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. नीमच
Written By Naidunia
Last Modified: नीमच , बुधवार, 7 सितम्बर 2011 (23:01 IST)

तालाब का पानी मोहल्ले में घुसने से रहवासी परेशान

तालाब का पानी मोहल्ले में घुसने से रहवासी परेशान -
भगवानपुरा तालाब के पानी की निकासी नीमच सिटी के कॉलेज रोड क्षेत्र में होने से ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल के पीछे आवासीय क्षेत्र के रहवासी परेशान हैं। गुस्र्वार को इन रहवासियों ने तालाब के पानी का रुख अन्यत्र मोड़ने की माँग करते हुए मनासा रोड पर दो घंटे तक चक्काजाम कर दिया। लोक निर्माण विभाग व पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर चक्काजाम खोला गया। आंदोलन में महिलाओं की संख्या अधिक थी।


भगवानपुरा तालाब का पानी कॉलेज रोड के आसपास के क्षेत्र में फैल रहा है। इसके निकास के लिए नपा तो कोई व्यवस्था नहीं कर पाई लेकिन गुस्र्वार को लोक निर्माण विभाग ने पानी के निकास के लिए खाई खोदना प्रारंभ किया। यह कार्य पूरा हो पाता, इसके पूर्व ही क्षेत्र की महिलाओं ने मनासा रोड पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही, पार्षद विजय बाफना और एल्डरमैन संतोष पंजाबी मौके पर पहुँचे तथा महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन महिलाएँ नहीं मानीं। उन्होंने नपा अधिकारियों के विस्र्द्घ जमकर नारेबाजी की।


सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी व लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुरेश कुमार सेठे भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और महिलाओं को अश्वासन दियाकि जल्द ही भगवानपुरा चौराहा से तालाब के पानी की निकासी के प्रबंध किए जाएँगे ताकि रहवासी क्षेत्र में पानी नहीं घुसे साथ ही भगवानपुरा चौराहे पर कीचड की समस्या समाप्त की जा सके। एल्डरमैन श्री पंजाबी ने कहा कि नपा के माध्यम से इस समस्या का निराकरण कराया जाएगा। इस पर चक्काजाम समाप्त हो गया। प्रातः 11 बजे बंद किया गया मार्ग दो घंटे बाद खुला।-निप्र