शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. इंदौर
Written By Naidunia
Last Modified: इंदौर , सोमवार, 9 अप्रैल 2012 (12:51 IST)

नौनिहालों को बेहाल कर रहा मौसम

नौनिहालों को बेहाल कर रहा मौसम -
तेज धूप और गर्मी का मौसम बच्चों के लिए बीमारियों की वजह बन रहा है। अस्पतालों में उल्टी-दस्त, पीलिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। बीमारी की वजह से बच्चों की छुट्टियों का मजा किरकिरा हो रहा है। बच्चे ही नहीं, बड़े भी मौसम की मार का शिकार हो रहे हैं। डॉक्टरों से बातचीत में यह बात सामने आई है कि एक ओर तो तेज धूप बच्चों को परेशान कर रही है, वहीं दूसरी ओर दूषित पानी बीमारियों की वजह बन रहा है। डॉक्टरों के अनुसार इन दिनों मरीजों की संख्या में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मरीजों में बच्चों की संख्या अधिक है।


30 प्रश मरीज बढ़े

गर्मी के मौसम में सामान्यतः मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। बच्चों का शरीर मौसम में होने वाले परिवर्तनों को सहजता से नहीं ले पाता। इस वजह से बुखार और उल्टी-दस्त की समस्याएँ सामान्य हैं। यह कहना है जनरल फिजिशियन डॉ.उल्हास महाजन का। उन्होंने बताया कि इन दिनों मरीजों की संख्या में लगभग 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है।


पीलिया और फूड पॉइजनिंग

पेट रोग विशेषज्ञ डॉ.अतुल शेंडे ने बताया कि पेट की बीमारियाँ भी काफी बढ़ रही हैं। खुले और गंदे स्थानों पर रखी खाने-पीने की वस्तुओं के उपयोग से पीलिया और फूड पॉइजनिंग जैसी बीमारियाँ हो जाती हैं। पीलिया के सामान्य लक्षणों में बुखार, शरीर में दर्द, पेशाब में पीलापन है। बीमारी में लीवर पर सूजन आ जाती है। बीमारी के लक्षण नजर आने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए। खास बात यह है कि अपनी मर्जी से दवाई लेना घातक साबित हो सकता है।


निचली बस्तियों में दूषित पानी की समस्या है

मरीमाता क्षेत्र में क्लीनिक चला रहे डॉ. तिवारी ने बताया कि मरीमाता, कुम्हारखाड़ी, गाडराखेड़ी जैसे क्षेत्रों में कई जगह पीने के पानी की पाइप लाइन ड्रेनेज लाइन से संपर्क आ रही है। इससे पेयजल दूषित हो रहा है जो बीमारियों की वजह बन रहा है। गर्मी की वजह से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है।