मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. देवास
Written By Naidunia
Last Modified: देवास , बुधवार, 8 फ़रवरी 2012 (15:06 IST)

खातेगाँव की पूर्व सीईओ के विरुद्ध लोकायुक्त जाँच

खातेगाँव की पूर्व सीईओ के विरुद्ध लोकायुक्त जाँच -
जिले के खातेगाँव जनपद की पूर्व सीईओ सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा मध्याह्न भोजन के तहत स्व-सहायता समूह के बैंक खाते में अधिक राशि जमा कर उनसे वसूली करने का मामला सामने आया है। यह रकम 14 लाख 38 हजार की बताई गई है। मामला लोकायुक्त ने जाँच में लिया है।


खातेगांॅव सीईओ रीना चौहान सहित अधीनस्थ कर्मचारियों पर आरोप है कि मध्याह्न भोजन के अंतर्गत स्व सहायता समूह के खातों में निर्धारित से अधिक रकम जमाकर बाद में संबंधित संस्थाओं के पदाधिकारियों से नकद राशि प्राप्त कर उसकी कोई रसीद नहीं दी गई। इसकी शिकायतें हुईं, किंतु जिले के अधिकारियों ने उस पर लीपापोती कर दी।


जनपद सीईओ द्वारा पद के दुरुपयोग के मामले में लोकायुक्त एसपी अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि इसकी जाँच निरीक्षक दिनेश पटेल को सौंपी है। जाँच पूरी होने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सीईओ के पद के दुरुपयोग का प्रकरण दर्ज किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि श्रीमती चौहान का हाल ही में खातेगाँव से छतरपुर जिले के बिजावर जनपद पंचायत में सीईओ के पद पर तबादला हो गया है।