गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. बुरहानपुर
Written By Naidunia
Last Modified: बुरहानपुर , गुरुवार, 15 सितम्बर 2011 (03:29 IST)

पानी से आवागमन में परेशानी

पानी से आवागमन में परेशानी -
नेपानगर से सिवल मार्ग पर पड़ने वाली रेलवे पुलिया में वर्षाकाल का पानी लगातार बह रहा है। आवागमन करने में लोगों को परेशानी हो रही है। सिवल नावारा, अमुल्ला की ओर जाने के लिए इसी पुलिया का उपयोग किया जाता है। इस मार्ग पर सैकड़ों वाहनों का आवागमन रहता है। पानी के भीतर से होकर सभी वाहनों को गुजरना होता है। कई बार तो वाहनों के फँस जाने के कारण मार्ग अवरुद्घ हो चुका है। पुलिया के नीचे बह रहे पानी की निकासी की पर्याप्त व्यवस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा नहीं की गई। यहाँ गंभीर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। अनुविभागीय लोक निर्माण विभाग अधिकारी एलएस मंडलोई ने बताया कि उक्त पुलिया के ऊपर से रेलवे लाइन गई है इसलिए यहाँ खुदाई करना मुश्किल है, जिसके कारण यहाँ नाली नहीं बनाई जा सकी।