बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. बुरहानपुर
Written By Naidunia
Last Modified: बुरहानपुर , बुधवार, 14 सितम्बर 2011 (20:58 IST)

पशु औषधालय भवन के दिन फिरेंगे

पशु औषधालय भवन के दिन फिरेंगे -
वर्षों बाद सीमावर्ती ग्राम देड़तलाई स्थित शासकीय पशु औषधालय भवन के दिन फिरने जा रहे हैं। जर्जर होकर टूट चुके पुराने भवन के स्थान पर नए भवन निर्माण के लिए पहल तेज हो गई है। पशु चिकित्सा विभाग करीब 5 लाख रुपए की लागत से शासकीय पशु औषधालय के नए भवन का निर्माण करने जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को सौंपी गई है। आगामी 6 माह में नए भवन का निर्माण होना है।


खकनार तहसील के ग्राम देड़तलाई के शासकीय पशु औषधालय का भवन अत्यंत जर्जर होकर पूरी तरह से टूट चुका था। टूटे भवन से ही शासकीय पशु औषधालय संचालित हो रहा था। देड़तलाई एवं आसपास के गाँवों से पशु उपचार के लिए यहाँ आते हैं। इस भवन की दुर्दशा की ओर अभी तक किसी का ध्यान नहीं गया था।


4 लाख 99 हजार रुपए स्वीकृत

25 जून को नईदुनिया में जर्जर भवन का छायाचित्र प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए पशु चिकित्सा विभाग ने द़ेडतलाई में शासकीय पशु औषधालय के नए भवन निर्माण का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा। जिस पर भवन निर्माण के लिए 4 लाख 99 हजार रुपए स्वीकृत हुए हैं।