शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. बुरहानपुर
Written By Naidunia
Last Modified: बुरहानपुर , बुधवार, 14 सितम्बर 2011 (03:19 IST)

ओवरलोड यात्रियों की गिनती में नहीं आएँगे विद्यार्थी

ओवरलोड यात्रियों की गिनती में नहीं आएँगे विद्यार्थी -
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया कि ग्रामीण अंचल के गरीब विद्यार्थियों को आवागमन में परेशानी होती है। वाहनों की दिक्कत के कारण वेकई बार विद्यालय नहीं पहुँच पाते हैं। इसके मद्देनजर बस संचालक ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों को बसों में पूर्व अनुसार ही बिठाएँ। बसों में विद्यार्थियों को ओवरलोड यात्रियों में नहीं गिना जाएगा।


ग्रामीण अंचलों से छात्र-छात्राओं को निजी बसों के माध्यम से आने-जाने में हो रही असुविधाओं के मुद्दे पर मंगलवार को बस संचालकों की एक बैठक हुई। स्थानीय बस स्टैंड स्थित पुलिस सहायता केन्द्र में हुई बैठक में सुबेदार पवन बागड़ी ने कहा कि बस संचालकों द्वारा ओवर लोड पर पूर्णतः प्रतिबंध लगने के बाद से बसों में दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से विद्यार्थियों को नहीं बैठाया जा रहा है तथा उन्हें किराए में रियायत देना भी बंद कर दिया गया। इससे ग्रामीण अंचलों से आनेवाले निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई बार वे विद्यालय भी नहीं पहुँच पाते हैं। इसलिए बस संचालक ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों को बसों में पूर्व अनुसार बैठाएँ। विद्यार्थियों को ओवर लोड यात्रियों में नहीं गिना जाएगा।


नए नियमों के बाद परेशानी

यातायात विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा एक माह से ओवर लोड बस चलाने वाले संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके मद्देनजर अब बस संचालकों द्वारा ग्रामीण अंचलों से शहरी क्षेत्र की विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से पूरा किराया लिया जा रहा था। इससें विद्यार्थियों को काफी मुश्किलें आ रही है। दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में एक या दो बसों का संचालन होता है। परंतु ग्रामीण अंचल से आने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक है। विद्यार्थियों द्वारा इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से शिकायत की थी।


कार्रवाई होगी

बैठक में सुबेदार बागड़ी ने कहा ने कुछ बस चालकों एवं सह चालकों की शिकायत प्राप्त हुई है कि वह कम दूरी के यात्रियों को बसों में नहीं बिठा रहे हैं। बस संचालक को चाहिए कि उसके पास जिस रूट का परमिट है वह उस रूट के सभी गाँवों के यात्रियों को बस में बिठाए। कम दूरी के यात्रियों को नहीं बिठाए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर बस संचालक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्री बागड़ी ने कहा यदि बस संचालक द्वारा यात्रियों बस में नहीं बिठाने की शिकायत मिली तो यात्री इसकी शिकायत उन्हें अथवा यातायात थाने में कर सकते हैं।