शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. टीचर्स डे
  6. कब और कैसे हुई शिक्षक दिवस की शुरुआत
Written By भाषा

कब और कैसे हुई शिक्षक दिवस की शुरुआत

शिक्षकों के योगदान को सलाम करते हैं कई मुल्क

Teachers Day Hindi | कब और कैसे हुई शिक्षक दिवस की शुरुआत
FILE

पांचवी कक्षा में पढ़ने वाला सिद्धार्थ आज मशक्कत कर पड़ोस की क्यारी से अपने प्रिय शिक्षक के लिए फूल तोड़ लाया है। शिक्षक दिवस के दिन 12वीं में पढ़ने वाली निशिता भी उत्साहित है क्योंकि उसके विद्यालय में आज उसे ही अपनी पसंदीदा शिक्षिका का किरदार निभाते हुए छात्रों को पढ़ाना है। हम सबकी यादों में भी बचपन के कुछ ऐसे ही अहसास आज के दिन जवां हो जाते हैं।

भारतीय संस्कृति में तो गुरु को ईश्वर का स्थान दिया गया है। दुनिया भर के कई मुल्कों में शिक्षकों को उनके योगदान के लिए आभार जताने का एक दिन निश्चित है।

यूं तो भारत में पांच सितंबर को पहले उपराष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन की याद में शिक्षक दिवस मनाया जाता है, पर दुनिया भर में अलग-अलग दिन शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है।

संयुक्त राष्ट्र में शिक्षक दिवस


संयुक्त राष्ट्र :

* संयुक्त राष्ट्र द्वारा पांच अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस घोषित किया गया है, पर अलग-अलग देशों में स्थानीय महत्व के आधार पर यह दिन चुना गया है।

नेपाल में शिक्षक दिवस


नेपाल :
* पड़ोसी देश नेपाल में शिक्षक दिवस आषाढ़ महीने की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।

यह दिन जुलाई मध्य में पड़ता है। यहां इस दिन को धार्मिक भावना के साथ मनाया जाता है और इसे ‘गुरु पूर्णिमा’ कहा जाता है।

दक्षिण कोरिया में कब मनता है शिक्षक दिव



दक्षिण कोरिया :

* वहीं दक्षिण कोरिया में 15 मई को शिक्षकों के प्रति आभार जताया जाता है। यहां यह आयोजन 1963 से शुरू हुआ।

इसे रेड क्रॉस के सदस्यों ने शुरू किया था, जो अस्पतालों में बीमार पूर्व शिक्षकों से मिलने पहुंचते थे।

हालांकि 1973 से 1982 के बीच इस समारोह पर रोक लगा दी गई पर बाद में दोबारा शुरू किया गया। आज भी कोरिया में परंपरा के अनुसार छात्र अपने शिक्षकों को गुलनार का फूल उपहारस्वरूप देते हैं।

अर्जेंटीना में शिक्षक दिवस


अर्जेंटीना :

* अर्जेंटीना में भी वहां के सातवें राष्ट्रपति डोमिंगो फोस्तिनो सारमियेन्तो की याद में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

सारमियेन्तो की पुण्यतिथि 11 सितंबर को अर्जेंटीनावासी शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं।

ब्रुनेई में शिक्षक दिवस


ब्रुनेई :

* ब्रुनेई में वहां के 28वें शासक सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन तृतीय के जन्मदिवस 23 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन को आधुनिक ब्रुनेई का निर्माता भी कहा जाता है। उन्होंने ही देश में नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने की नीति को लागू किया था।

उनकी इस नीति को आज तक जारी रखा गया है, जिसके अंतर्गत नागरिकों से उच्च शिक्षा के लिए नाम मात्र शुल्क लिया जाता है।

चीन में शिक्षक दिवस की शुरुआत


चीन :

* चीन में 1931 में राष्ट्रीय सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस की शुरुआत की गई, पर बाद में 1939 में कन्फ्यूशियस के जन्मदिवस 27 अगस्त को शिक्षक दिवस घोषित किया गया लेकिन 1951 में इस घोषणा को वापस ले लिया गया।

इसके बाद 1985 में 10 सितंबर को शिक्षक दिवस घोषित किया गया।

चीनी लोगों की मांग है कि कन्फ्यूशियस के जन्मदिवस को दोबारा शिक्षक दिवस घोषित किया जाए।

(भाषा)