शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. शेयर बाजार
Written By भाषा
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 26 फ़रवरी 2013 (23:02 IST)

शेयर बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स 15 अंक सुधरा

शेयर बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स 15 अंक सुधरा -
FILE
मुंबई। कुछ मिडकैप शेयरों में गिरावट के बीच निवेशकों द्वारा प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से शेयर बाजार में दो दिनों से जारी गिरावट सोमवार को थम गई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 15 अंक सुधरकर बंद हुआ।

पिछले दो कारोबारी सत्रों में 325 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज 14.68 अंक के सुधार के साथ 19,331.69 अंक पर बंद हुआ। पूरे सत्र के दौरान सेंसेक्स 19,411.18 और 19,237.98 अंक के दायरे में घूमता रहा।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.45 अंक की मामूली बढ़त लेकर 5,854.75 अंक पर जा टिका।

ब्रोकरों ने कहा कि इस सप्ताह रेल बजट और आम बजट से पहले निवेशक सतर्कता का रुख अपना रहे हैं। आईटी क्षेत्र को सरकार द्वारा कुछ रियायत दिए जाने की उम्मीद में निवेशकों ने आईटी शेयरों में लिवाली की।

उन्होंने कहा कि एशियाई बाजारों में तेजी के रुख और यूरोपीय बाजारों के बढ़त के साथ खुलने से भी स्थानीय बाजार में धारणा सकारात्मक हुई। (भाषा)