शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सोमवार, 27 जनवरी 2014 (10:33 IST)

हमारी रक्षापंक्ति बेहतर थी: रघुनाथ

हमारी रक्षापंक्ति बेहतर थी: रघुनाथ -
FILE
रांची। हॉकी इंडिया लीग के इस सीजन के अपने पहले मैच में मेजबान रांची राइनोज को रविवार को यहां 3-2 से पीटने के बाद उत्तर प्रदेश की टीम काफी उत्साहित दिखी और कप्तान रामचंद्र रघुनाथ ने कहा कि उनकी रक्षा पंक्ति ने रांची के मुकाबले बहुत बेहतर खेल दिखाया।

उत्तर प्रदेश के कप्तान रघुनाथ और उनकी टीम के कोच रोलैंट ओल्टमैंस ने अपनी टीम के गोलकीपर कुमार सुब्रमणियम की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने अनेक बेहतरीन बचाव किए। उन्होंने इसके अलावा दावा किया कि उनकी रक्षा पंक्ति ने बेहतर खेल दिखाया।

यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश की टीम ने सबसे बेहतरीन खेल किस विभाग में दिखाया, कप्तान रघुनाथ ने कहा, ‘फारवर्ड, मिडफील्ड, डिफेंस और गोलकीपर सभी का बेहतरीन संयोजन ही टीम की जीत के लिए सहायक साबित हुआ।’

कोच ओल्टमैंस ने कहा कि उनके खिलाड़ियों ने 63वें मिनट में 3-2 की बढ़त हासिल करने के बाद भी हमले जारी रखे जिससे मैच जीतने में आसानी हुई।

आगे की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर कोच ने कहा, ‘हम प्रत्येक मैच के परिणाम और खेल के अनुसार आगे की रणनीति तय करेंगे।’

पहले हाफ में उत्तर प्रदेश को नौवें और 12वें मिनट में दो पेनल्टी कार्नर भी मिले लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी। रांची राइनोज को भी 33वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन वह भी उसे गोल में नहीं तब्दील कर सके। दूसरे हाफ में भी रांची ने तेज शुरुआत की। टीम को 46वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिसे रास जस्टिन रीड ने गोल में बदलकर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया।

महज पांच मिनट बाद हालांकि उत्तर प्रदेश ने भी पेनल्टी कार्नर पर गोल दागकर बराबरी हासिल कर ली। गोल कप्तान रामचंद्र रघुनाथ ने दागा यह गोल।

उत्तर प्रदेश ने इसके बाद रांची की टीम पर दबाव बनाया और इसका लाभ उठाते हुए 63वें मिनट में परदीप मोर ने बायीं ओर से मिले पास को सीधे गोल में मारकर अपनी टीम को 3-2 से आगे कर दिया। खेल खत्म होने के सिर्फ सात मिनट पहले हुए इस अप्रत्याशित गोल से रांची राइनोज के खिलाड़ी बुरी तरह दबाव में आ गये और उनका खेल बिखर सा गया।

इसके बावजूद उनके खिलाड़ियों ने दो-तीन अच्छे मूव बनाये लेकिन विरोधी गोलकीपर मैन आफ द मैच कुमार सुब्रमणियम ने रांची के हमलों को नाकाम कर दिया।

रांची की टीम को 65वें मिनट में एक और पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन इस पर लगाये गये शाट को सुब्रमणियम ने बहुत खूबसूरती से बचा लिया और अपनी टीम की बढ़त बरकरार रखी।

इसके साथ ही प्रतियोगिता का यह दूसरा मैच जीतकर उत्तर प्रदेश दिल्ली वेव राइडर्स के साथ अंक तालिका में पांच अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया। रांची राइनोज और जेपी पंजाब वारियर्स के एक-एक अंक हैं। (भाषा)