शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

राष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा दस नवंबर से

राष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा दस नवंबर से -
22वीं सब जूनियर और मिनी राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 10 से 16 नवंबर तक पटना में आयोजित होगी।

बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी और सचिव केएन जायसवाल ने सोमवार को यहाँ बताया बिहार के लिए यह दूसरा अवसर है, जब इस प्रतियोगिता के आयोजन का जिम्मा उसे सौंपा गया है।

इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के करीब 500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया सबजूनियर प्रतियोगिता में 16 वर्ष से कम तथा 11वीं कक्षा के बालक-बालिका और मिनी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 13 वर्ष से कम तथा 8वीं कक्षा तक के बच्चे एकल और युगल स्पर्धा में हिस्सा लेंगे।

सिद्दीकी ने बताया इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के मौके पर राष्ट्रीय प्रशिक्षक गोपीचंद और राष्ट्रीय प्रशिक्षक जूनियर संजीव सचदेवा के अलावा अन्य राष्ट्रीय स्तर के चयनकर्ता भी मौजूद रहेंगे और देश के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन करेंगे।

उन्होंने बताया भारतीय बैडमिंटन संघ के निर्णय के अनुसार इस वर्ष से प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में स्थान पाने वाले खिलाड़ियों की उम्र की जाँच खेल विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम करेगी।