शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: इस्लामाबाद , बुधवार, 31 मार्च 2010 (22:44 IST)

पाक नेताओं ने किया निकाह का स्वागत

पाक नेताओं ने किया निकाह का स्वागत -
FILE
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित अन्य राजनेताओं ने अप्रैल में होने वाले क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के निकाह का स्वागत करते हुए कहा कि यह दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्तों का रास्ता साफ कर सकता है।

मुख्य विपक्षी पार्टी पीएमएल एन के प्रमुख शरीफ ने शोएब और सानिया के निकाह करने की खबरों पर खुशी जताई।

FILE
उन्होंने एक टीवी समाचार चैनल से कहा कि राजनीतिक मुद्दों को भी इसी तरह के सकारात्मक रवैये के साथ सुलझाया जा सकता है। कई अन्य सांसदों ने भी दोनों खिलाड़ियों के बीच सगाई पर खुशी जताई और कहा कि इससे दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्तों का रास्ता साफ हो सकता है।

संसद के बाहर मीडिया से बात कर रहे सांसदों ने शोएब और सानिया को बधाई दी। मुताहिदा कौमी मूवमेंट के वरिष्ठ नेता हैदर अब्बास रिज्वी ने सगाई को भारत और पाकिस्तान के लिए 'अच्छा संकेत' बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी अपने देश में सानिया का स्वागत करते हैं। (भाषा)