गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: हैदराबाद (भाषा) , गुरुवार, 31 जुलाई 2008 (21:43 IST)

उत्तर कोरिया ने श्रीलंका को 3-0 से हराया

उत्तर कोरिया ने श्रीलंका को 3-0 से हराया -
खिताब के प्रबल दावेदार उत्तर कोरिया ने आशानुरूप प्रदर्शन करते हुए एएफसी चैलेंज कप फुटबॉल टूर्नामेंट में श्रीलंका को 3-0 से शिकस्त दी।

उत्तर कोरिया ने हालाँकि अपनी दूसरे दर्जे की टीम भेजी है क्योंकि उनकी मुख्य टीम 2010 विश्व कप के अंतिम क्वालीफाइंग दौर की तैयारी कर रही है। उत्तर कोरिया ने पहले हाफ में तीन गोल कर दिए थे, लेकिन दूसरे हाफ में वह इसमें और गोल नहीं जोड़ पाए।

मिडफील्डर पाक सोंग चोल ने दो गोल सातवें और 27वें मिनट किए, जबकि श्रीलंकाई रक्षक मदुस्का पेरिस ने पाँचवें मिनट में आत्मघाती गोल किया।

पिछले टूर्नामेंट के फाइनलिस्ट श्रीलंका अपने प्रतिद्वंद्वी की तेजी गेंद पर कब्जे और सृजनशीलता के सामने बौना नजर आया। वह पूरे मैच के दौरान किसी भी समय उत्तर कोरिया के गोल पर हमला नहीं कर पाया।