शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सेंसेक्स में मामूली हानि दर्ज हुई

सेंसेक्स में मामूली हानि दर्ज हुई -
वैश्विक कमजोरी के रुख के बीच लिवाली और बिकवाली गतिविधियों के कारण बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स उतार-चढ़ाव के बाद अंत में 6.81 अंक की हानि के साथ लगभग पूर्व स्तर पर बंद हुआ।

बंबई सेंसेक्स दोपहर के कारोबार में दिन के निम्नतम स्तर को छूने के बाद उबर गया, लेकिन बाद में यह फिर से दवाब में आ गया क्योंकि घरेलू निवेशकों ने ऊँचे स्तर पर मुनाफावसूली जारी रखी।

आरंभिक चरण में 19174.45 की ताजा ऊँचाइयों को छूने के बाद बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स बाद में दिन के निम्नतम स्तर 18777.75 अंक तक लुढ़क गया और अंत में 6.81 अंक की हानि प्रदर्शित करता 19051.86 पर बंद हुआ। सोमवार को यह 19058.6 7 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी उतार-चढ़ाव के बाद अंत में 2.35 अंक की मामूली हानि के साथ 5668. 05 पर बंद हुआ। कल यह 5670.40 पर बंद हुआ था।

प्राथमिक आँकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने करीब 2868.59 करोड़ रूपए का निवेश किया जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 15 अक्टूबर को करीब 281 करोड़ रूपए की शुद्ध बिकवाली की।

बाजार सूत्रों ने बताया कि स्थानीय निधियों ने विगत पखवाड़े से बिकवाली जारी रखी और उन्होंने दिन में पर्याप्त मात्रा में शेयरों की बिक्री की।

नकदी की पर्याप्तता नित प्रतिदिन बाजार को नई ऊँचाइयों पर ले जा रही है तथा भविष्य में और अधिक निवेश की उम्मीदों के बीच बाजार में अब भी तेजड़िया धारणा कायम है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने महीने में अभी तक 18000 करोड़ रूपए से अधिक का निवेश कर रखा है जिसके कारण चालू वर्ष में उनका कुल निवेश बढ़कर 70000 करोड़ रूपए हो गया है। यह किसी एक वर्ष में किया गया सर्वाधिक निवेश है।

शेयर बाजार में आज जहाँ 1543 शेयर हानि के साथ बंद हुए वहीं 1212 शेयरों में लाभ दर्ज हुआ।