गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

सेंसेक्स में 52 अंकों की बढ़त

सेंसेक्स में 52 अंकों की बढ़त -
विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली तथा तेजडियों के समर्थन, महँगाई की दर घटने तथा रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कुछ और कटौती की उम्मीदों के बीच शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी बढत रही और मुंबई स्टाक एक्सचेंज का बीएसई सेंसेक्स 52.30 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 23.15 अंक चढ़ा।

विदेशी बाजारों के मजबूत खुलने, अमेरिकी शेयर बाजार में भी तेजी रहने तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कमलनाथ द्वारा निर्यातकों के लिए जल्द ही कुछ सौगात का ऐलान करने की खबरों से बाजार को थोड़ा सहारा मिला और बीएसई सेंसेक्स कल के मुकाबले 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8902.56 अंक पर बंद हुआ।

सत्र की शुरुआत में यह कल के मुकाबले 3 अंक मजबूती के साथ 8905.56 अंक पर खुला और दिन भर में 8998.31 अंक ऊपर और 8788.32 अंक नीचा रहा।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी करोबार की शुरुआत में हालाँकि 2762.20 अंक पर स्थिर खुला लेकिन बाद में 2797.80 अंक ऊँचा और 2731.90 अंक नीचे रहते हुए कल की तुलना में 23.15 अंक उपर 2785.65 अंक पर बंद हुआ।

सेसेंक्स का मिडकैप जहाँ 2.48 अंक ऊपर 2759.46 अंक पर बंद हुआ वहीं स्मालकैप 21.92 अंक की गिरावट के साथ 3112.77अंक पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में मजबूती नहीं होने की वजह से शेयर बाजार में ज्यादा तेजी नहीं रही और सेसेंक्स के कुल 1.13 शेयर फायदे में रहे जबकि 1374 को नुकसान हुआ और 72 शेयरो मे कोई बदलाव नहीं हुआ। हालाँकि बीएसई में आज कुल 2640 करोड़ का करोबार हुआ जबकि कल यह 2217 करोड रुपए का हुआ था।

यूरोपीय बाजारों की तेजी एशियाई बाजारों मे नहीं दिखी और हांगकांग का हैंगसेंग 0.9 फीसदी, जापान का निक्केई 1.3 फीसदी और शंधाई कंपोजिट 3.9 प्रतिशत की गिरावट में रहे।

सेंसेक्स के फायदे वाले शेयरों में टाटा मोटर्स को 7.26 प्रतिशत, मारुति सुजुकी को 5.02 प्रतिशत, ग्रेसिम को 3.67 प्रतिशत, रिलायंस कम्यूनिकेशन्स को 2.88 प्रतिशत, ओएनजीसी को 2.66 प्रतिशत, स्टरलाइट को 2.37 प्रतिशत, एनटीपीसी को 2.30 प्रतिशत, रिलायंस को 1.93 प्रतिशत, इंफोसिस को 1.65 प्रतिशत, भेल को 1.59 प्रतिशत, भारती एयरटेल को 1.47 प्रतिशत, आईटीसी को 1.10 प्रतिशत, एचडीएफसी को 1.03 प्रतिशत, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा को 0.74 प्रतिशत, जयप्रकाश एसोसिएट को 0.67 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनीलिवर को 0.64 प्रतिशत, रिलायंस इन्फ्रा को 0.54 प्रतिशत, टाटा स्टील को 0.52 प्रतिशत, टीसीएस को 0.42 प्रतिशत तथा डीएलएफ को 0.29 प्रतिशत का फायदा हुआ।

बीएसई के नुकसान वाले शेयरों मे रैनबैक्सी को 18 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक को 4.63 प्रतिशत, एचडीएफसी को 3.41प्रतिशत, हिंडाल्को को 3.12 प्रतिशत, टाटा पावर को 1.81 प्रतिशत, एसबीआई को 1.31 प्रतिशत, विप्रो को 0.69 प्रतिशत, एलएंडटी को 0.27प्रतिशत और सन फार्मा को 0.28 प्रतिशत का घाटा हुआ।