शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 28 नवंबर 2013 (17:17 IST)

सेंसेक्स में 115 अंक का सुधार

सेंसेक्स में 115 अंक का सुधार -
FILE
मुंबई। बंबई शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट पर गुरुवार को विराम लग गया और पूंजीगत वस्तुओं, रीयल्टी तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ यह 114.65 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

मासिक इक्विटी डेरिवेटिव्स अनुबंध समाप्त होने तथा वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच बाजार में तेजी आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एल एंड टी, इंफोसिस, एचडीएफसी तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों के लाभ में रहे जबकि आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स तथा आईटीसी ने बाजार में तेजी पर अंकुश लगाया।

तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 114.65 अंक या 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,534.91 अंक पर बंद हुआ। पिछले दो दिनों में सेंसेक्स में 185 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी। तीस शेयरों में से 23 लाभ में रहे जबकि सात नुकसान में रहे। 13 बीएसई खंडवार सूचकांक में से 12 लाभ में रहे।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 34.75 अंक या 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,091.85 अंक पर बंद हुआ। वहीं एमसीएक्स शेयर बाजार का एसएक्स 40 सूचकांक 65.24 अंक बढ़कर 12,185.23 अंक पर बंद हुआ।

कारोबारियों ने कहा कि मासिक इक्विटी डेरिवेटिव्स अनुबंध समाप्त होने तथा वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच बाजार में तेजी आई। (भाषा)