गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

सेंसेक्स की कंपनियों का बाजार पूँजीकरण बढ़ा

सेंसेक्स की कंपनियों का बाजार पूँजीकरण बढ़ा -
बीएसई में बीते सप्ताह तीन हफ्ते के बाद आई जोरदार तेजी के परिणामस्वरूप सेंसेक्स से जुडी तीस कंपनियों के बाजार पूँजीकरण में 53 हजार 870 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।

सेंसेक्स में सर्वाधिक भारांक रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूँजीकरण 13 हजार 538 करोड़ रुपए की छलांग लगाते हुए एक लाख चार हजार 279 करोड़ रुपए पर पहुँच गया। एक सप्ताह पहले यह 90 हजार 741 करोड़ रुपए था।

बीते सप्ताह सेंसेक्स का बाजार पूँजीकरण छह लाख 76 हजार 698 करोड़ रुपए पर पहुँच गया जो एक हफ्ते पहले छह लाख 22 हजार 828 करोड़ रुपए था।

बीएसई सेंसेक्स में तीन सप्ताह के बाद बीते सप्ताह 749.89 अंक की अच्छी बढ़त दर्ज की गई और यह पहले के 8674.35 अंक की तुलना में 9424.24 अंक पर पहुँच गया। आँकड़ों के अनुसार सेंसेक्स की दस प्रमुख कंपनियों के बाजार पूँजीकरण में सप्ताह के दौरान 40 हजार 691 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।

सूचना प्रौद्योगिकी वर्ग की इन्फोसिस टेक्नोलॉजीस का बाजार पूँजीकरण सप्ताह के दौरान 4942 करोड़ रुपए बढ़कर 58602 करोड़ रुपए से 63544 करोड़ रुपए हो गया।

एफएमसीजी वर्ग की दोनों प्रमुख कंपनियों हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड और आईटीसी के बाजार पूँजीकरण में इस दौरान अच्छी बढ़त रही। हिन्दुस्तान यूनीलीवर का बाजार पूँजीकरण 1580 करोड़ रुपए बढ़कर 27 हजार 275 करोड़ रुपए से 28 हजार 855 करोड़ रुपए और आईटीसी का 2456 करोड़ रुपए की वृद्धि से 47 हजार 447 करोड़ रुपए पर पहुँच गया। एक सप्ताह पहले यह 44 हजार 991 करोड़ रुपए था।

बैंकिंग वर्ग में अग्रणी भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूँजीकरण सप्ताह के दौरान 3156 करोड़ रुपए बढ़ा और यह पहले के 29 हजार 762 करोड़ रुपए से 32 हजार 918 करोड़ रुपए पर पहुँच गया। अग्रणी निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूँजीकरण में इस दौरान 5788 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई और यह पहले के 40 हजार 554 करोड़ रुपए से 46342 करोड़ रुपए हो गया।

निजी क्षेत्र की अग्रणी दूरसंचार कंपनी भारतीय एयरटेल का बाजार पूँजीकरण बीते सप्ताह 42 हजार 112 करोड़ रुपए रहा जो एक सप्ताह पहले के 40 हजार 902 करोड़ रुपए से 1210 करोड़ रुपए अधिक है।

शानदार परिणाम घोषित करने वाली इंजीनियरिंग और निर्माण वर्ग की अग्रणी एलएंडटी का बाजार पूँजीकरण 2545 करोड़ रुपए बढ़कर 33741 करोड़ रुपए से 36 हजार 286 करोड़ रुपए पर पहुँच गया।