शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: मुंबई (वार्ता) , सोमवार, 7 जनवरी 2008 (17:24 IST)

सेंसेक्स 20813 अंकों की रिकॉर्ड ऊँचाई पर

सेंसेक्स 20813 अंकों की रिकॉर्ड ऊँचाई पर -
बैंकिग और रियलटी क्षेत्र के शेयरों को मिले जोरदार समर्थन से शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुख रहा। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 126 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी पाँच अंक और बढ़कर नए स्तर पर पहुँच गए।

सत्र की शुरुआत में बाजार में हल्की गिरावट का रुख था, किंतु कारोबार बढ़ने के साथ-साथ बाजार ने तेजी पकड़नी शुरु की जो कमोबेश अंत तक बनी रही।

बैंक प्रमुखों के साथ पिछले सप्ताह वित्त मंत्री पी.चिदम्बरम ने ब्याज दरों में आधा प्रतिशत कटौती की इच्छा जताई थी। कारोबारियों का कहना है कि इसका असर है। बैंक ब्याज दरों में कमी करते हैं तो उनके खुदरा ऋण उठाव में बढोतरी होने की संभावना है।

सत्र के शुरु में शुक्रवार के 20686.89 अंक की तुलना में करीब 50 अंक नीचे 20637.21 अंक पर खुले सेंसेक्स ने ऊँचे में 20861.83 अंक का रिकॉर्ड बनाने के बाद चार सौ से अधिक अंक टूटकर 20438.19 अंक तक गिरा और समाप्ति पर फिर सुधरा और कुल 125.76 अंक अर्थात 0.61 प्रतिशत बढ़कर 20812.65 अंक पर बंद हुआ।

मझौली कंपनियों के सूचकांक में 10.83 अंक की गिरावट रही जबकि स्माल कैप 91.08 ऊँचा रहा। बैंकिग सूचकांक 296.93 . रियलटी 328.88 और आयल ऐंढ गैस 57.26 अंक बढे़। आईटी सूचकांक 123.71 अंक नीचा रहा। धातु सूचकांक 155.55 अंक गिरा। एनएसई का निफ्टी 4.80 अंक अर्थात 0.08 प्रतिशत की बढ़त से 6279.10 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में 125 अंक की तेजी के बावजूद इसकी गणना में शामिल 30 कंपनियों में से केवल 12 के शेयर फायदे में रहे जबकि 18 में नुकसान हुआ। बीएसई में कुल 2926 कंपनियों के शेयरों के कामकाज में 1573 फायदे और 1337 नुकसान में रहे जबकि 16 में स्थिरता रही।

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सेंसेक्स के फायदे वाले पहले दस शेयरों में अग्रणी रहा। इसमें 1363.90 रुपए पर 6.11 प्रतिशत अर्थात 78.55 रुपए का फायदा हुआ। बैंकिग वर्ग में ही एचडीएफसी और एसबीआई सेंसेक्स के फायदे वाले पहले दस शेयरों में थे।

आईटीसी लिमिटेड, रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस एनर्जी, हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड, डीएलएफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एल ऐंडटी इस श्रेणी के अन्य शेयर रहे।

घाटे वाले वर्ग में सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलॉजी के शेयर में सर्वाधिक 3.35 प्रतिशत अर्थात 56.70 रुपए निकल गए। कंपनी का शेयर 1638.10 रुपए का रह गया। इस क्षेत्र की अग्रणी टीसीएस का शेयर 2.88 प्रतिशत अर्थात 28.95 रुपए के नुकसान से 976.15 रुपए पर बंद हुआ। विप्रो और सत्यम कंप्यूटर भी गिरावट में थे।

ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बजाज आटो, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और भेल सेंसेक्स के नुकसान वाले पहले दस शेयरों में शामिल रहे।