गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

शेयर बाजारों में रौनक लौटी

सेंसेक्स 188 व निफ्टी 51 अंक चढ़ा

शेयर बाजारों में रौनक लौटी -
रियलिटी, धातु, बैंकिंग और ऑइल एंड गैस क्षेत्र की कंपनियों को मिले जोरदार समर्थन से देश के शेयर बाजारों में आज फिर रौनक लौटी। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 188 तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 51 अंक ऊंचे पर बंद हुए।

अमेरिका के शेयर बाजार में कल की तगड़ी गिरावट और एशियाई बाजारों में इसके असर को देखते हुए यहाँ भी बाजार मंदे में खुले। बाद में एशियाई बाजारों में सुधार और एलएंडटी और पीएनबी जैसी बड़ी कंपनियों के अच्छे परिणामों का असर दिखा।

बीएसई का सेंसेक्स कल के 9236.28 अंक की तुलना में 9111.12 अंक पर नीचा खुला और घटता हुआ 9087.36 अंक तक गिरा। इसके बाद मिले समर्थन से बाजार ने उड़ान भरी और 9438.31 अंक तक चढ़ने के बाद समाप्ति पर कुल 187.96 अंक अर्थात 2.04 प्रतिशत की बढ़त से 9424.24 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई का निफ्टी 50.85 अंक अर्थात 1.80 प्रतिशत की बढ़त से 2874.80 अंक पर पहुँच गया। इससे पहले सत्र की शुरुआत में यह गत दिवस के 2823.95 अंक की तुलना में 2824.05 अंक पर मजबूत खुला और ऊँचे में 2881 अंक तथा नीचे में 2774.10 अंक तक गिरा।

बीएसई के अन्य सूचकांकों में मिडकैप 1.31 तथा स्मालकैप 1.08 प्रतिशत ऊंचे बंद हुए। रियलिटी 4.32 प्रतिशत, मैटल 4.05 प्रतिशत तथा ऑइल एंड गैस 3.58 प्रतिशत ऊँचे रहे। हेल्थ केयर सूचकांक में आधा अंक का नुकसान रहा। एनएसई का मिडकैप 1.32 प्रतिशत तथा जूनियर 2.08 प्रतिशत ऊँचे बंद हुए।

बीएसई में कुल 2500 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें से 1391 अर्थात 55.64 प्रतिशत कंपनियों के शेयर बढ़े जबकि 40.36 प्रतिशत अथवा 1009 में नुकसान रहा। मात्र सौ कंपनियों के शेयरों में कोई उठापटक नहीं हुई। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में नफा-नुकसान की संख्या क्रमशः 25 तथा पाँच रही।

चीन का शेयर बाजार आज बंद रहा। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग के हैंगसैंग में 0.9 प्रतिशत की तेजी रही जबकि जापान का निक्केई 3.1 प्रतिशत बढ़ा। ब्रिटेन के बाजारों में भी मजबूती दिखी। ऑस्ट्रेलिया का शेयर बाजार मामूली ऊँचा रहा।

सेंसेक्स से जुड़ी कंपनियों में सबसे अधिक बढ़त जयप्रकाश एसोसिएट्स में 9.63 प्रतिशत रही। कंपनी का शेयर 6.70 रुपए की छलांग से 76.25 रुपए पर बंद हुआ। रियलिटी वर्ग की अग्रणी डीएलएफ का शेयर 7.39 प्रतिशत अर्थात 12.20 रुपए बढ़कर 177.20 रुपए पर पहुँच गया। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर में 49.05 रुपए पर 6.51 प्रतिशत अर्थात तीन रुपए ऊँचा रहा।

एसबीआई, आरकाम, रिलायंस इन्फ्रा, मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, रैनबैक्सी लैब, आईटीसी, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और टाटा स्टील के शेयर सेंसेक्स के फायदे वाली पहली बीस कंपनियों के शेयर थे।

नुकसान वाली श्रेणी में सन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, भेल, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस टेक्नोलॉजीस और एनटीपीसी शामिल थे।